मेरठ में BJP नेता निशांक गर्ग की बेड पर मिली लाश...मारपीट के बाद पत्नी 3 घंटे के लिए चली गई थी मायके, 13 साल पहले लव मैरिज

Published : Jun 10, 2023, 05:39 PM IST
BJP leader nishank garg Found Dead Inside Home With Bullet Injury In Chest

सार

यूपी के मेरठ में शनिवार को बीजेपी के युवा नेता निशांत गर्ग (35) की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उनका गोली लगा शव बेड पर मिला। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे।

मेरठ। यूपी के मेरठ में शनिवार को बीजेपी के युवा नेता निशांत गर्ग (35) की संदिग्ध परिस्थतियों में मौत हो गई। उनका गोली लगा शव बेड पर मिला। जानकारी मिलते ही आसपास के लोग व बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से एक तमंचा बरामद किया गया है। फॉरेसिक टीम भी जांच में जुटी है।

क्षेत्रीय ​मीडिया प्रभारी थे बीजेपी नेता निशांक गर्ग

गोविंदपुरी के रहने वाले निशांक गर्ग के मौजूदा समय में बीजेपी की क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी थे। 13 साल पहले अशोकपुरी की रहने वाली सोनिया से उनकी लव मैरिज हुई थी। उनके एक बेटा और बेटी भी हैं। जानकारी के अनुसार, बीती रात गर्ग दंपत्ति में झगड़ा हुआ और विवाद के बाद सोनिया पास ही स्थित अपने मायके चली गईं। जब सुबह छह बजे वह घर लौटीं तो उन्हें बीजेपी नेता निशांक गर्ग का गोली लगा शव बेड पर मिला। यह जानकारी उन्होंने अपने जेठ गौरव गोयल को दी।

बीजेपी नेता निशांक गर्ग की पीएम रिपोर्ट का इंतजार

निशांक की मौत की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बीजेपी नेता की गोली लगी लाश मिलने की खबर पूरे इलाके में फैल गई। उनके आवास पर बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा लग गया। सीओ दौराला अभिषेक पटेल खुद मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। पुलिस का कहना है कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही इस बारे में कुछ बता सकेंगे।

बीजेपी नेता निशांक गर्ग ने नशे में की थी मारपीट

खबरों के मुताबिक मृत बीजेपी नेता निशांक गर्ग की पत्नी सोनिया घटना को सुसाइड बता रही हैं। उनका कहना है कि गर्ग बीती रात नशे में निशांक गर्ग ने मारपीट भी की थी। नाराजगी की वजह से उनकी पत्नी सोनिया सुबह 3 बजे अपने मायके चली गईं। सुबह छह बजे वह घर पहुंची तो उन्होंने अपने पति की लहूलुहान लाश बेड पर पड़ी देखी। गोली निशांक गर्ग के सीने पर बाईं तरफ लगी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ