मेरठ की कातिल काजल ने दी पति को खौफनाक मौत, लोगों को याद आई नीले ड्रम वाली मुस्कान

Published : Nov 08, 2025, 06:33 PM IST
Meerut News

सार

Uttar Pradesh Breaking News : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में काजल नाम की महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर जिस क्रूरता से पति की हत्या की है, उसने नीले ड्रम वाली मुस्कान रस्तौगी की याद दिला दी है। जिसने हसबैंड के कत्ल के बाद लाश ड्रम में भर दी थी।

Uttar Pradesh News :  उत्तर प्रदेश के मेरठ की मुस्कान रस्तौगी को तो पूरा देश जानता है। जिस तरह से उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की ह फिर दिल दहला देने वाली वारदात से शर्मसार हुआ है। मुस्कान रस्तोगी के बाद अब काजल ने जिस वारदात को अंजाम दिया है, उससे हर कोई शॉक्ड है। काजल ने अपने प्रेमी प्यार में इस कदर पागल हो गई कि उसने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

काजल ने मुस्कान के नीले ड्रम की दिलाई याद

दरअसल, यह घटना मेरठ जिले के मामला रोहटा थाना क्षेत्र के रसूलपुर गांव की है। जहां 26 अक्टूबर को एक युवक ने अपने भाई अनिल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने एक सप्ताह तक उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कुछ सुराग नहीं लगा। फिर 5 नवंबर को अनिल के भाई ने दोबारा थाने पहुंचकर बताया कि उसे अपनी भाभी पर शक है कि उसने ही अपने पति की हत्या की है। क्योंकि उसका गांव के रहने वाले आकाश नाम के युवक के साथ अवैध संबंध हैं। दोनों के रिश्ते के बारे में जब भाई को पता चली तो घर में विवाद होने लगा। हो सकता है कि दोनों ने एक साथ रहने के लिए भाई की हत्या कर दी होगी।

क्रूर पत्नी ने सांस चलती रहीं और नहर में फेंक दिया

भाई के इस खुलासे के बाद पुलिस उसके घर पहुंची और अनिल की पत्नी काजल और उसके प्रेमी आकाश को हिरासत में लिया। इसके बाद दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया। मामले की जांच कर रहे एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि आकाश और काजल एक साथ रहना चाहते थे, लेकिन अनिल रोड़ा बन रहा था। इसलिए दोनों ने मिलकर उसको मारने की योजना बनाई। आकाश ने बाजार से लाकर काजल को नशे की गोलियां दीं, फिर उसे खिलाते रहे, जब वह बेसुध हो गया तो उसे अधमरी हालत में नहर में फेंक दिया। लेकिन पुलिस को अभी तक शव नहीं मिला है, लगातार उसकी खोज जारी है।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

500 साल बाद बनी संत कबीर की जन्मस्थली, गजब की है गुलाबी पत्थरों की नक्काशी
वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड