
UP Crime News: "जब इंसाफ नहीं मिलता, तो इंसान टूट जाता है…" कुछ ऐसी ही पीड़ा के साथ मेरठ के अब्दुल्लापुर गांव निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर ने वीडियो बनाकर खुद को गोली मार ली। यह घटना न केवल एक परिवार की बर्बादी की कहानी है, बल्कि सिस्टम की चुप्पी पर भी बड़ा सवाल है।
अब्दुल्लापुर गांव के रहने वाले आसिम अब्बासी का अपने दो भाइयों आमिर और समद लंबे समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। यह विवाद 150 गज की पुश्तैनी ज़मीन को लेकर था। महज पांच दिन पहले तीनों भाइयों में मारपीट हुई थी, जिसमें आरोप था कि आसिम ने गोली चलाई। पुलिस ने आसिम के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया था, जिसके बाद से वह फरार था और गहरे तनाव में जी रहा था।
गुरुवार को आसिम ने अपनी पत्नी दिलकशी से कहा कि वह थोड़ी देर में लौटेगा, लेकिन फिर उसने जो किया, उसने पूरे गांव को हिला दिया। आसिम ने पत्नी और परिवार वालों को वॉट्सएप पर लंबा मैसेज भेजा, जिसमें संपत्ति के बंटवारे और भाइयों की ज्यादती का ज़िक्र था। इसके बाद वह अपने चाचा फरजंद के खाली मकान में गया और वहीं बरामदे में खुद को तमंचे से गोली मार ली।
पुलिस को मौके से एक मोबाइल, देसी तमंचा, एक खाली कारतूस और 117 रुपये नकद मिले हैं। मोबाइल में मौजूद वीडियो में आसिम ने अपने भाइयों, उनके ससुरालवालों और थाना भावनपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। वीडियो में आसिम ने कहा कि उसे जानबूझकर फंसाया गया और पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। “अब जीना हराम हो गया है,” यह आखिरी लाइन वीडियो में उसका गहरा दर्द बयां करती है।
आसिम की आत्महत्या के बाद स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं। वीडियो में जो आरोप लगाए गए हैं, उसके आधार पर मेरठ के SSP ने जांच के आदेश दिए हैं। फिलहाल, पुलिस सभी मैसेज, वीडियो और बयान को जांच के घेरे में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें: 1090 चौराहे पर लगेगा करोड़ों का बाजार, होटल-ऑफिस-शॉपिंग सब कुछ एक जगह
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।