मेरठ जेल में बंद मुस्कान प्रेग्नेंट, इस भगवान जैसा चाहती बेटा, बच्चे का बाप कौन?

Published : Sep 03, 2025, 03:34 PM IST
saurabh rajput murder case meerut muskan sahil chargesheet

सार

Meerut Saurabh Murder Case : यूपी के मेरठ का सौरभ हत्याकांड में जेल में सजा काट ही रही आरोपी महिला मुस्कान रस्तोगी एक बार फिर चर्चा में है। डॉक्टरों के मुताबिक, वह प्रेग्नेंट है, लेकिन सवाल यह है आखिर उसके बच्चे का पिता कौन है? साहिल या सौरभ

Meerut  Crine News : यूपी के मेरठ का सौरभ हत्याकांड सभी को याद होगा, कैसे पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या कर लाश को नीले ड्रम में भर दिया था। वह फिलहाल जेल में पति के मर्डर के आरोप में सजा काट रही है। लेकिन कारवास से बड़ी खबर सामने आई है, मुस्कान प्रेग्नेंट है, यह पता उस वक्त चला जब उसने कृष्ण जन्माष्टमी पर व्रत रखा था। इस दौरान उसने बयान दिया कि वह चाहती है कि उसका होने वाला बेटा कृष्ण की तरह होना चाहिए। फिलहाल वो प्रेग्नेंट महिलाओं की बैरक में बंद है।

मुस्कान के बच्चे का पिता कौन है? साहिल या सौरभ...

दरअसल, मुस्कान ने 27 अगस्त को अल्ट्रासाउंड कराया था, जिसमें डॉक्टरों ने बताया था कि वह 26 सप्ताह पहले प्रेग्नेंट हुई है। यह वक्त उस समय का है जब सौरभ लंदन से मेरठ आया था। इसी दौरान उसने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। अब प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज के बाद मुस्कान एक बार फिर चर्चा में आ गई है। लोग सवाल कर रहे हैं कि आखिर उसके बच्चे का पिता कौन है? प्रेमी साहिल या फिर मृतक पति सौरभ...

क्या है मेरठ का सौरभ हत्याकांड?

मेरठ पुलिस के मुताबिक, 28 साल की मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की 3 मार्च 2025 को हत्या कर दी थी। हत्या के बाद लाश को एक नीले ड्रम में भर दिया था और ऊपर से ड्रम में डालकर कंक्रीट भर दिया गया था। बता दें कि 15 मार्च को इस मर्डर का खुलासा हुआ था। इसके बाद यह केस पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया था। टीवी चैनल से लेकर अखबारों तक इसके चर्चे थे। मृतक पति सौरभ लंदन में नौकरी करता था, वो 24 फरवरी को लंदर से भारत आया। उसके पहले ही मुस्कान-साहिल ने उसको मारने की प्लानिंग बना ली थी।

साहिल और मुस्कान करना चाहते थे शादी

बता दें कि मेरठ के ब्रह्मपुरी रहने वाली मुस्कान रस्तोगी का विवाह इंद्रानगर निवासी सौरभ के साथ साल 2016 में हुआ था। यह एक लव मैरिज थी। दोनों की एक छोटी बेटी भी है। इसी बीच सौरभ काम के सिलसिल में लंदन चला गया, वो वहीं रहने लगा, लेकिन महीने में एक बार मुस्कान से मिलने जरूर आता था।  लेकिन पति के विदेश जाने क बाद उसकी मुलाकात उसके पुराने दोस्त साहिल शुक्ला से हुई। दोनों पुराने दोस्त थे तो बातें ज्यादा होने लगीं, वह एक दूसरे से मिलने लगे और शारीरिक संबंध भी बन गए। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन सौरभ उनके रास्ते का रोड़ा बन रहा था। इसलिए दोनों ने सौरभ के मर्डर की प्लानिंग कर ली।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए
योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र