
CM Yogi Adityanath IIT Kanpur speech: आईआईटी कानपुर में आयोजित ‘समन्वय’ उद्योग-अकादमिक जुड़ाव कार्यक्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब इंडस्ट्री और अकादमिक संस्थानों का सहयोग केवल शोध और नवाचार तक सीमित नहीं है, बल्कि यह आम नागरिक के जीवन स्तर सुधारने, वैश्विक चुनौतियों से निपटने और सतत विकास की दिशा में ठोस समाधान देने का माध्यम है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी और सस्टेनेबिलिटी जैसे मुद्दों पर होने वाला मंथन भारत को आत्मनिर्भर और विकसित बनाने में अहम साबित होगा। उन्होंने बताया कि कभी भारत वैश्विक जीडीपी में 25% योगदान करता था, लेकिन 1947 तक यह घटकर 2% रह गया। पिछले 11 वर्षों में भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और जल्द ही तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।
यह भी पढ़ें: MP की 'लाड़ली बहनों' के लिए सरकार ने शुरू की एक और योजना, खर्च होंगे 1000 करोड़
योगी ने आईआईटी कानपुर के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि यहां के छात्र और शोधकर्ता देश की नई तकनीकी चुनौतियों का समाधान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा हमेशा से यही रही है कि हर वनस्पति, हर अक्षर और हर व्यक्ति में कुछ बनने की क्षमता होती है-ज़रूरत केवल उन्हें जोड़ने की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कभी ‘बीमारू’ कहे जाने वाले यूपी ने पिछले आठ वर्षों में नई पहचान बनाई है। अब यह देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। बेहतर सुरक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर और निवेश के चलते प्रदेश हर क्षेत्र में नए मानक स्थापित कर रहा है। बुंदेलखंड का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि जहां कभी पलायन और डकैतों की समस्या थी, वहीं अब हर घर तक पानी और खेतों तक सिंचाई पहुंच रही है।
योगी ने कहा कि 2017 में केवल 2 साइबर थाने थे, जबकि अब 75 जिलों में साइबर थाने और 1500 से अधिक थानों में साइबर डेस्क हैं। राज्य साइबर और फॉरेंसिक संस्थान की भी स्थापना की जा चुकी है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत का पहला डीप-टेक मॉडल तैयार करने में आईआईटी कानपुर केंद्रीय भूमिका निभाएगा।
मुख्यमंत्री ने उद्योग जगत से आग्रह किया कि केवल लाभ कमाने तक सीमित न रहें, बल्कि नवाचार और अनुसंधान में भी निवेश करें। उन्होंने कहा कि अगर अकादमिक और इंडस्ट्री का ‘समन्वय’ सही ढंग से हो तो भारत एक बार फिर से अपना गौरवशाली स्थान प्राप्त करेगा।
यह भी पढ़ें: 200 ग्लोबल कंपनियां यूपी में निवेश को तैयार, योगी सरकार की बड़ी कामयाबी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।