गर्भवती होने का भी नहीं चला जादू! कोर्ट ने नहीं दी ज़मानत!

Published : May 04, 2025, 06:17 PM IST
Muskaan sahil

सार

Muskaan Bail Denied: मेरठ सौरभ हत्याकांड में गर्भवती पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल की जमानत खारिज। कोर्ट ने कहा, गर्भावस्था छूट का आधार नहीं।

Meerut Saurabh murder case: मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। हत्या की साजिश रचने और उसे अंजाम देने वाले पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल की जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा कि "गर्भवती होना कोई छूट का आधार नहीं हो सकता, जब अपराध इतना निर्मम हो।"

गर्भवती होने का दिया गया तर्क, कोर्ट ने किया खारिज

सुनवाई के दौरान मुस्कान के वकील ने दलील दी कि वह गर्भवती है और उसे विशेष राहत मिलनी चाहिए। लेकिन अदालत ने इस तर्क को मानने से इंकार कर दिया। अपर जिला जज ने कहा कि “केवल गर्भावस्था किसी जघन्य अपराध की गंभीरता को कम नहीं कर सकती।” कोर्ट ने माना कि मामले में ठोस सबूत और गवाही के आधार पर आरोपी को जमानत नहीं दी जा सकती।

अभियोजन ने अदालत को सुनाई डरावनी हकीकत

सरकारी वकील रेखा जैन ने अदालत को बताया कि सौरभ की हत्या बेहद बेरहमी से की गई थी। उसके शव के चार टुकड़े किए गए और उन्हें नीले रंग के ड्रम में सीमेंट के साथ भरकर छिपा दिया गया। हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और ड्रम, दोनों पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किए हैं। इतना ही नहीं, मुस्कान के माता-पिता ने भी बेटी के खिलाफ गवाही दी है।

अदालत के फैसले के बाद रो पड़े आरोपी

कोर्ट का फैसला सुनते ही मुस्कान और साहिल फफक कर रोने लगे। सूत्रों के अनुसार, दोनों को अदालत ने सरकारी वकील मुहैया कराया है, क्योंकि उनके परिवार वालों ने मुकदमा लड़ने से इंकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि फिलहाल जमानत का कोई पर्याप्त आधार नहीं है।

हाईकोर्ट की शरण में जाएंगे आरोपी

अब मुस्कान और साहिल के वकील हाईकोर्ट में जमानत याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रहे हैं। दोनों को अब अगली सुनवाई के लिए जेल में ही रहना होगा।

कब और कैसे हुआ था ये खौफनाक मर्डर?

ये खौफनाक मामला 3 मार्च को मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के डंदिरा नगर से सामने आया था। आरोप है कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ की हत्या की, फिर शव के टुकड़े कर उसे एक ड्रम में सीमेंट के साथ बंद कर दिया। जब यह सनसनीखेज वारदात सामने आई, तो इलाके में हड़कंप मच गया था।

यह भी पढ़ें: KGMU: मरीजों को रेल यात्रा में मिलेगा FREE या रियायती टिकट?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन आखिर क्यों रुका? सारा पंडाल समेटा गया, वजह चौंकाने वाली!