मेरठ स्कूल में डांस का तड़का लेकिन छात्रों के हाथों में झाड़ू क्यों? तगड़ वीडियो वायरल

Published : Apr 18, 2025, 11:13 AM IST
मेरठ स्कूल में डांस का तड़का लेकिन छात्रों के हाथों में झाड़ू क्यों? तगड़ वीडियो वायरल

सार

मेरठ के एक स्कूल का वीडियो वायरल, जिसमें शिक्षक डांस कर रहे हैं और छात्र सफाई। लोगों ने छात्रों से सफाई करवाने पर आपत्ति जताई।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें छात्र फर्श झाड़ू लगाते और कालीन धोते दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक सरकारी स्कूल की है। हालांकि, अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही कोई बयान जारी किया है। 

वीडियो में शिक्षक 90 के दशक के एक लोकप्रिय गाने पर डांस करते दिख रहे हैं। इस दौरान छात्रों से फर्श साफ करवाया जा रहा है, कालीन धुलवाए जा रहे हैं और पर्दे भी साफ करवाए जा रहे हैं। गंगेश नाम के एक यूजर ने सबसे पहले यह वीडियो एक्स पर शेयर किया। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों की काफी आलोचना हो रही है। 

वीडियो की शुरुआत में एक शिक्षिका अकेले डांस करती दिख रही है। बाद में कुछ और लोग उनके साथ शामिल हो जाते हैं। माना जा रहा है कि वे छात्राएं हैं। वहीं, दूसरी तरफ शिक्षिकाएं छात्रों को निर्देश देती दिख रही हैं। वे छात्रों से फर्श साफ करवा रही हैं, यह भी वीडियो में साफ दिख रहा है। 

हालांकि, यह साफ नहीं है कि छात्रों से स्कूल की सफाई रोज करवाई जाती है या किसी खास कार्यक्रम के तहत ऐसा हुआ। लोगों ने शिक्षिका और छात्रों के डांस करने पर नहीं, बल्कि छात्रों से सफाई करवाने पर आपत्ति जताई है। 

इससे पहले भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक शिक्षिका क्लास के दौरान सोती हुई दिख रही थीं। उस वीडियो की भी काफी आलोचना हुई थी। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ