मेरठ का अजीब केस: ब्यूटी पॉर्लर में ही करा दी गर्भवती की डिलीवरी, आखिर क्यों?

Published : Oct 07, 2023, 10:33 AM ISTUpdated : Oct 07, 2023, 10:35 AM IST
Meerut shocking crime

सार

मेरठ में एक अजीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की चेकअप के बहाने ब्यूटी पॉर्लर में ले जाकर डिलीवरी करा दी गई। हालांकि जब महिला की हालत बिगड़ी, तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा और यहीं से सारा मामला उजागर हुआ।

मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीब चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की चेकअप के बहाने ब्यूटी पॉर्लर में ले जाकर डिलीवरी करा दी गई। हालांकि जब महिला की हालत बिगड़ी, तो उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा और यहीं से सारा मामला उजागर हुआ। हालांकि अभी यह पता नहीं चला कि ऐसा क्यों किया गया?

मेरठ शॉकिंग केस, ब्यूटी पॉर्लर में महिला की डिलीवरी, पढ़िए 10 बड़ी बातें

1. मामला मेरठ के सरधना का है। महिला को चेकअप के बहाने एक ब्यूटी पॉर्लर में ले जाकर प्रसव कर दिया गया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2. महिला के परिजनों की शिकायत पर सरधना थाने ने आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

3. मामला सामने आने पर मुजफ्फरनगर सीएमओ ने शिकायत के आधार पर 6 अक्टूबर की देर रात ब्यूटी पॉर्लर को सील कर दिया।

4. सरधना के गांव पिठलोकर निवासी साहिब ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि हफ्ते भर पहले वह अपनी गर्भवती भाभी को चेकअप के लिए बुढ़ाना के नर्सिंग होम लेकर गया था।

5. साहिब ने आरोप लगाया कि अस्पताल के बाहर उसे एक कथित महिला डॉक्टर मिली। उसने चेकअप की बात कही और अपने साथ ब्यूटी पॉर्लर लेकर चली गई।

6.गर्भवती की हालत गंभीर बताकर ब्यूटी पॉर्लर में मौजूद दो अन्य डॉक्टरों ने वहीं ऑपरेशन करके डिलीवरी करा दी।

7. आरोप है कि इस डिलीवरी के लिए डॉक्टरों ने 10 हजार रुपए भी ले लिए। हालांकि जब महिला को घर लेकर आया गया, तब उसकी हालत बिगड़ने लगी।

8.सरधना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। मुजफ्फरनगर के सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच करके रिपोर्ट बुढ़ाना मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सौंप दी गई है।

9. जांच की जा रही है कि ब्यूटी पॉर्लर में कौन-कौन डॉक्टर मौजूद थे? उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

10. अधिकारियों ने कहा कि महिला के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बयान लिए जा रहे हैं। महिला का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें

OMG: लखनऊ में लिफ्ट में फंसी बच्ची रोते हुए पुकारती रही-हे भगवान मुझे बचा लो!

क्यों होता है TV में ब्लास्ट? आगरा में Newly Married कपल की मौत देती है एक सबक

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर