उत्तर प्रदेश के आगरा में टीवी में हुए ब्लास्ट की चपेट में आए कपल की मौत का मामला मीडिया की सुर्खियों में हैं। यह चौंकाने वाला हादसा 4 अक्टूबर का हुआ था। दम्पती की इलाज के दौरान 5 अक्टूबर को मौत हो गई। क्यों फटते हैं टीवी?
आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में टीवी में हुए ब्लास्ट की चपेट में आए कपल की मौत का मामला मीडिया की सुर्खियों में हैं। यह चौंकाने वाला हादसा 4 अक्टूबर का हुआ था। दम्पती की इलाज के दौरान 5 अक्टूबर को मौत हो गई। क्यों फटते हैं टीवी?
आगरा में शॉकिंग हादसा, टीवी में ब्लास्ट होने से कपल की मौत
आगरा के फतेहपुर सीकरी में 4 अक्टूबर को 26 वर्षीय टीकम सिंह अपनी पत्नी 22 वर्षीय मिथिलेश के साथ बैठकर टीवी देख रहा था। अचानक टीवी से एक चिंगारी निकली। इससे पहले कि कपल कुछ सोच-समझ पाता, उसमें जबर्दस्त ब्लास्ट हो गया। इसकी चपेट में आकर कपल बुरी तरह सुलझ गया। दोनों की चीख-पुकार सुनकर टीकम का छोटा भाई और मोहल्ले वाले पहुंचे और आग बुझाई। दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां 5 अक्टूबर को इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
आगरा टीवी में ब्लास्ट, टीवी फटने का हादसा
कपल की 6 महीने पहले ही शादी हुई थी। मोहल्ला मुड़िया खेड़ा के रहने वाले राजमिस्त्री चंदन सिंह की 16 साल पहले मौत के बाद दिव्यांग मां ने टीकम सिंह और उसके छोटे भाई निशु को अकेले पाला था। दोनों भाइयों की सगी बहनों के साथ शादी हुई थी।
टीवी में ब्लास्ट की घटनाएं
इससे पहले भी टीवी में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही हैं। अक्टूबर, 2022 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में TV फटने से एक शख्स की मौत हो गई थी, जबकि दो लोग घायल हुए थे।
क्यों होता है टीवी में ब्लास्ट?
जब अचानक से वोल्टेज बढ़ जाता है, तब टीवी फट सकता है। ऐसा खराब तरीके से हुई वायरिंग की वजह से होता है। हालांकि अब ज्यादातर टीवी; खासकर ब्रांडेड और आधुनिक तकनीक वाले टीवी में ऐसे अचानक वोल्टेज बढ़ने के असर से बचने के लिए पावर डैम्पर्स आने लगे हैं। ज्यादा गरम होने से भी टीवी फट जाते हैं। एक्सपर्ट चेताते हैं कि टीवी खरीदने समय लोकल से बचें।
यह भी पढ़ें
OMG: लखनऊ में लिफ्ट में फंसी बच्ची रोते हुए पुकारती रही-हे भगवान मुझे बचा लो!