वाटर पार्क में बैंक मैनेजर की मौत, स्लाइडिंग करते ही आया हार्ट अटैक, आप भी रहें सावधान

Published : Jun 17, 2024, 12:44 PM ISTUpdated : Jun 17, 2024, 12:45 PM IST
Fantasy World Water Park

सार

वाटर पार्क में स्लाइडिंग करते समय एक बैंक मैनेजर को अचानक हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सही समय पर डॉक्टर मिल जाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी।

मेरठ. उत्तरप्रदेश में दोस्तों के साथ वाटरपार्क में गए एक बैंक मैनेजर की स्लाइडिंग के दौरान मौत हो गई। दरअसल वे स्लाइडिंग के दौरान बेहोश हो गए थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, बताया जा रहा है कि मज्ञैत का कारण अचानक हार्ट अटैक आना है।

दिल्ली में बैंक मैनेजर

जानकारी के अनुसार दिल्ली की एक प्राइवेट बैंक में ब्रांच मैनेजर के रूप में नौकरी करने वाले एक युवक की मौत हो गई है। वह छुट्टी के दिन दोस्तों के साथ मेरठ के परतापुर क्षेत्र में दिल्ली देहरादून हाईवे पर स्थित वाटर पार्क में गए थे। उनके साथ तीन दोस्त भी थे। सन्डे की छुट्टी का मजा लेने के दौरान वे जब वाटर पार्क में स्लाइडिंग कर रहे थे, तभी अचानक बेहोश हो गए। ऐसे में तीनों दोस्त उन्हें तत्काल अस्पताल ले कर गए। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पोस्ट मार्टम के लिए भेजा शव

पुलिस ने जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। इसी के साथ मृतक का शव पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बताया जा रहा है कि हार्ट अटैक से मौत की संभावना है।

वाटर पार्क में नहीं था डॉक्टर

इस घटना के बाद मृतक के दोस्तों और ​परिजनों ने आरोप लगाया कि वाटर पार्क में कोई डॉक्टर नहीं था, अगर वहां डॉक्टर होता तो समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच सकती थी। सभी ने वाटर पार्क संचालकों की लापरवाही बताई है।

यह भी पढ़ें : नि:संतान पति-पत्नियों के लिए खुशखबरी, अब FREE में होगा बच्चे पैदा करने का इलाज

आप भी रहें सावधान

अगर आप भी वाटर पार्क जा रहे हैं। तो सावधान हो जाईये। अगर आपका दिल कमजोर है या आपको बीपी, शुगर या हार्ट से संबंधित कोई समस्या है। तो आप वाटर पार्क में स्ला​इडिंग करने नहीं जाएं। क्योंकि स्लाइडिंग के दौरान जब आप नीचे की तरफ फिसलते हुए आते हैं तो आपको बहुत डर लगता है। ऐसे में कहीं कहीं तो अलर्ट भी किया जाता है कि कमजोर दिल वाले स्लाइडिंग नहीं करें, ताकि आप सुरक्षित रहे।

यह भी पढ़ें : बॉयफ्रैंड के साथ रात गुजारने गर्लफ्रैंड ने होटल में बुलाया, फिर आधी रात को....

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं