
मेरठ. एक पति ने अपनी बेटी को बीवी बताकर वो काम करवा लिया, जो सिर्फ उसकी पत्नी कर सकती थी। इस काम में उस शख्स की बेटी ने भी साथ दिया। लेकिन जब उसकी पत्नी को ये बात चली तो वह सीधे थाने पहुंची और अपने पति व बेटे के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
ये था मामला
एक पति ने अपनी बेटी को बीवी बताकर करीब 50 लाख रुपए की जमीन अपने नाम करा ली है। जब ये बात पत्नी को पता चली तो उसके होश उड़ गए। उसने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। दरअसल महाराष्ट्र निवासी महिला की शादी यूपी के मेरठ में हुई थी। जिसके कोई भाई नहीं था, वह दो बहनों ही हैं। जिन्हें पिता की विरासत में लाखों रुपए मिले, जिससे उन्होंने सौ गज का एक प्लॉट खरीद लिया। इस प्लाट को महिला ने अपने नाम करवाया था। जिसे उसका पति बेचना चाहता था। इस बात को लेकर पति पत्नी में विवाद हुआ तो पत्नी मायके चली गई थी। इसके बाद पति ने बेटी को ही पत्नी बताकर उसका बैनामा अपने नाम करा लिया। जब वह वापस आई तो उसे पता चला कि उसके पति ने उस प्लॉट को अपने नाम पर करा लिया है। दस्तावेजों में बेटी को पत्नी दर्शा दिया, जिसमें फोटो भी बेटी के लगा दिये। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति सहित रजिस्ट्री कार्यालय के दो कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें : मौलाना के मोबाइल में थी 500 अश्लील वीडियो, 16 साल के बच्चों से जबरदस्ती करता था अननेचुरल सेक्स
पुलिस जांच में जुटी
इस मामले की बारीकि से जांच करने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि बेटी ने भी पिता का साथ दिया, इस कारण ये काम हो पाया था, जिसमें रजिस्ट्री कार्यालय के भी दो लोगों की मिलीभगत सामने आई है।
यह भी पढ़ें : 5 बेटियों को मां ने दिया 11 करोड़ का उपहार, देशभर में हो रही इस शादी की चर्चा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।