Meerut Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में मेरठ सीट पर शाम 5 बजे तक 56.57 फीसदी पड़े मत, रामायण के राम का तय हो रहा भविष्य

Meerut Chunav 2024:  उत्तर प्रदेश के मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट पर आज सुबह से दूसरे फेज का मतदान हो रहा है। सुबह 7 बजे से आज वोटिंग शुरू हो गई है। शाम 5 बजे तक 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ।

 

Yatish Srivastava | Published : Apr 26, 2024 8:33 AM IST / Updated: Apr 26 2024, 06:12 PM IST

मेरठ। लोकसभा चुनाव 2024 के सेकेंड फेज के मतदान में मेरठ सीट बेहद खास मानी जा रही है। मेरठ लोकसभा सीट 2024 पर भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यहां सुबह के समय वोटिंग प्रतिशत डाउन रहने से रफ्तार धीमी रही। मेरठ सीट पर भाजपा ने इस बार रामायण के राम अरुण गोविल को टिकट दिया है। 

Meerut Chunav 2024: पुरुष का 31.58 फीसदी और महिलाओं का प्रतिशत 25.02 रहा
दूसरे चरण में मतदान की रफ्तार कुछ धीमी दिखाई दी। मेरठ की पांच सीटों पर शाम 5 बजे तक मत प्रतिशत की बात करें तो कुल 56.57 प्रतिशत मतदान हुआ। इसमें पुरुषों में 31.58 फीसदी वोटिंग हुई जबकि महिलाओं में 25.02 फीसदी मत पड़े। 

Latest Videos

मेरठ हापुड़ सीट पर शाम 5 बजे तक 56.57 प्रतिशत मतदान
मेरठ में 5 बजे तक कुल 56.57 फीसदी मतदान करेंगे। मेरठ में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत देखा जाए तो शाम 5 बजे तक किठौर में 59.38 %, मेरठ कैंट में 53.45 प्रतिशत, मेरठ शहर में 58.48 प्रतिशत और मेरठ दक्षिण में 55.25 फीसदी और हापुड़ में 57.68 प्रतिशत वोट डाले गए।

मेरठ हापुड़ सीट पर दोपहर 3 बजे तक 47.60 प्रतिशत मतदान
मेरठ में विधानसभावार वोटिंग प्रतिशत देखा जाए तो दोपहर 3 बजे तक किठौर में 50.20 फीसदी, मेरठ कैंट में 45.08 प्रतिशत, मेरठ शहर में 48.89 प्रतिशत और मेरठ दक्षिण में 46.20 फीसदी और हापुड़ में 48.60 प्रतिशत वोट डाले गए।

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के ताजा अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

पांचों सीटों पर दोपहर 1 बजे तक वोटिंग
मेरठ-हापुड़ की पांच सीटों पर वोटिंग की बात की जाए तो किठौर में कुल 39.92 प्रतिशत मतदान रहा। मेरठ कैंट में 37.73% वोटिंग हुई जबकि मेरठ शहर 36.96 फीसदी मत पड़े। इसके अलावा मेरठ दक्षिण में 38.06 फीसदो वोटर पोलिंग बूथ पहुंचे जबकि हापु़ड सीट पर 39.95 वोटिंग हुई।  

रामायण के राम के सामने सपा की सुनीता
भाजपा ने इस बार मेरठ  लोकसभा सीट 2024 पर रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है। अरुण गोविल को मेरठ से तीन बार सांसद रह चुके राजेंद्र अग्रवाल के स्थान पर टिकट दिया गया है। अरुण गोविल की टक्कर सपा की सुनीता वर्मा से होगी। जबकि बसपा से देवव्रत कुमार मेरठ की इस सीट से अरुण गोविल को चुनौती दे रहे हैं।    

मेरठ में तीन पीढ़ियों ने किया मतदान 
मेरठ में तीन पीढ़ियों ने एक साथ मतदाा केंद्र पहुंचकर वोट डाले। मेरठ के रजनीश कौशल ने अपने माता-पिता और पुत्र एवं पुत्रवधू और भाई एवं उसकी पत्नी के साथ शिवलोक स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सबसे बड़ी जिम्मेदारी निभाते हुए मतदान किया।

55 मिनट ईवीएम खराब रही
मेरठ के लखवाया बूथ पर 55 मिनट ईवीएम में खराबी आने के कारण मतदाता परेशान रहे। लखवाया गांव में शुक्रवार को चुनाव के दौरान करीब 55 मिनट तक ईवीएम खराब रही। जानकारी पर सेक्टर मजिस्ट्रेट दूसरी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे तब जाकर मतदान शुरू हो सका। लखवाया गांव के प्राइमरी स्कूल में बूथ संख्या 159 पर समस्या आने के कारण कुछ वोटर लौटने की भी चर्चा सामने आ रही है।  

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन