लखनऊ में सुसाइड करने जा रही थी लड़की, पढ़ें कैसे मेटा AI ने बचा ली जान

Published : Sep 03, 2024, 05:17 PM IST
लखनऊ में सुसाइड करने जा रही थी लड़की, पढ़ें कैसे मेटा AI ने बचा ली जान

सार

वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।

लखनऊ में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मेटा AI ने पुलिस को दी। आखिरकार पुलिस पहुंची और 21 वर्षीय युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस ने युवती के 23 वर्षीय पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला कुछ यूं है: युवती का किसी दूसरे इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार महीने पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विवाह कानूनी तौर पर मान्य न होने के कारण युवक कुछ दिन पहले युवती को छोड़कर अपने घर चला गया। 

इससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने मरने का फैसला किया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।  

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "शनिवार दोपहर को, मेटा एआई से सूचना मिली कि एक युवती आत्महत्या करने वाली है। यह सूचना महानिदेशक कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर से मिली थी। तुरंत एक्शन लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित बचा लिया।"

बाद में, महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को लगभग एक घंटे तक काउंसलिंग दी। युवती अब स्वस्थ है। पुलिसकर्मी लगातार उस पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

(याद रखें आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। जीवन जीने की हिम्मत रखें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ