वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।
लखनऊ में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मेटा AI ने पुलिस को दी। आखिरकार पुलिस पहुंची और 21 वर्षीय युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस ने युवती के 23 वर्षीय पति को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामला कुछ यूं है: युवती का किसी दूसरे इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार महीने पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विवाह कानूनी तौर पर मान्य न होने के कारण युवक कुछ दिन पहले युवती को छोड़कर अपने घर चला गया।
इससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने मरने का फैसला किया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।
मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "शनिवार दोपहर को, मेटा एआई से सूचना मिली कि एक युवती आत्महत्या करने वाली है। यह सूचना महानिदेशक कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर से मिली थी। तुरंत एक्शन लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित बचा लिया।"
बाद में, महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को लगभग एक घंटे तक काउंसलिंग दी। युवती अब स्वस्थ है। पुलिसकर्मी लगातार उस पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
(याद रखें आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। जीवन जीने की हिम्मत रखें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)