लखनऊ में सुसाइड करने जा रही थी लड़की, पढ़ें कैसे मेटा AI ने बचा ली जान

वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।

लखनऊ में एक युवती द्वारा आत्महत्या करने की सूचना मेटा AI ने पुलिस को दी। आखिरकार पुलिस पहुंची और 21 वर्षीय युवती को आत्महत्या करने से बचा लिया। पुलिस ने युवती के 23 वर्षीय पति को भी गिरफ्तार कर लिया है। 

मामला कुछ यूं है: युवती का किसी दूसरे इलाके में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चार महीने पहले दोनों ने आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी के रूप में साथ रहने लगे। विवाह कानूनी तौर पर मान्य न होने के कारण युवक कुछ दिन पहले युवती को छोड़कर अपने घर चला गया। 

Latest Videos

इससे मानसिक रूप से परेशान होकर युवती ने मरने का फैसला किया और फांसी लगाकर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। यह वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर डायरेक्टरेट जनरल ऑफ पुलिस ऑफिस के सोशल मीडिया सेंटर में मेटा का अलर्ट प्राप्त हुआ। तुरंत ही पुलिस ने युवती के गांव का पता लगाया और युवती के पास पहुंचकर उसे मौत से बचा लिया।  

मोहनलालगंज एसीपी रजनीश वर्मा ने पीटीआई-भाषा को बताया, "शनिवार दोपहर को, मेटा एआई से सूचना मिली कि एक युवती आत्महत्या करने वाली है। यह सूचना महानिदेशक कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर से मिली थी। तुरंत एक्शन लिया गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को सुरक्षित बचा लिया।"

बाद में, महिला पुलिसकर्मियों ने युवती को लगभग एक घंटे तक काउंसलिंग दी। युवती अब स्वस्थ है। पुलिसकर्मी लगातार उस पर नजर रख रहे हैं। पुलिस ने बताया कि युवती की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

(याद रखें आत्महत्या किसी भी समस्या का हल नहीं है। जीवन जीने की हिम्मत रखें। मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों की मदद लें। ऐसे विचार आने पर 'दिशा' हेल्पलाइन पर कॉल करें। टोल फ्री नंबर: 1056, 0471-2552056)

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस