अयोध्या के मिल्कीपुर में 5 फरवरी को होगा चुनाव, इस दिन आएंगे नतीजे

अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है।

चुनाव आयोग ने दिल्ली के चुनावी कार्यक्रम के साथ ही अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। पीछले साल जून से खाली पड़ी इस सीट पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को इसका परिणाम आ जाएगा। इस चुनाव में उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे और जनता के मत से चुने जाएंगे। अयोध्या के वर्तमान सांसद अवधेश प्रसाद पहले इस सीट से विधायक थे। उनके संसद सदस्य चुने जाने के बाद ये विधानसभा सीट खाली हो गई थी। अवधेश प्रसास के संसद पहुंचने के बाद मिल्कीपुर विधानसभा सीट का राजनीतिक महत्व और बढ़ गया है। इस सीट के चुनावी नतीजे उत्तर प्रदेश की राजनीतिक स्थिति को प्रभावित कर सकते हैं।

इस वजह से खाली हुई थी सीट

मिल्कीपुर सीट से अवधेष प्रसाद विधायक थे। 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद उन्हें फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुना गया। इसके बाद उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया, जिससे यह सीट खाली हो गई। हालांकि, 2022 के विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर कानूनी अड़चनों के कारण यहां उपचुनाव टल गया था लेकिन अब अदालत में याचिकाएं वापस लेने के बाद यहां एक बार फिर चुनाव होगा।

Latest Videos

होगी कांटे की टक्कर

मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी औऱ बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है। सपा नेता अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत को कैंडिडेट बनाया गया है। वहीं, भाजपा ने छह मंत्रियों को चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतारा है। अब तारीख सामने आने के बाद जल्द ही प्रत्याशी का ऐलान हो जाएगा।

ये सीट बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई का केंद्र भी बन गई है। अवधेश प्रसाद ने फैजाबाद सीट पर जीत हासिल कर बीजेपी को गहरा राजनीतिक घाव दिया था। अब यदि बीजेपी मिल्कीपुर जीत लेती है तो ये पार्टी के लिए राहत की बात होगी। हालांकि ये उप-चुनाव है लेकिन राजनीतिक दल इस सीट परपूरा जोर लगाते नजर आएंगे।
 

यह भी पढ़ें: ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ट्रंप का ऑफर: कनाडा बने अमेरिका का 51वां राज्य

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया