Milkipur By Election 2025 Result : मिल्कीपुर जीतने के बाद आया सीएम योगी का पहला रिएक्शन, बोले...

Published : Feb 08, 2025, 04:42 PM IST
milkipur by election 2025 result

सार

milkipur by election 2025 result: मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने सपा प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज की। सीएम योगी ने इसे 'डबल इंजन सरकार' की जीत बताया और जनता का विश्वास जताने पर धन्यवाद दिया।

milkipur by election 2025 result: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर ली है। भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान ने समाजवादी पार्टी के अजीत प्रसाद को बड़े अंतर से हराकर पार्टी का परचम लहरा दिया है। इस जीत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने इसे ‘डबल इंजन सरकार’ की नीतियों और सुशासन की जीत बताया।

सीएम योगी का बयान: ‘जनता ने भाजपा सरकार में विश्वास जताया’

चुनाव परिणाम के बाद सीएम योगी ने एक्स (Twitter) पर लिखा: “मिल्कीपुर विधान सभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक विजय की सभी समर्पित पार्टी पदाधिकारियों एवं कर्मठ कार्यकर्ताओं को हृदयतल से बधाई! यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘डबल इंजन की भाजपा सरकार’ की लोक-कल्याणकारी नीतियों एवं सेवा, सुरक्षा और सुशासन को समर्पित यूपी सरकार के प्रति आमजन के अटूट विश्वास का प्रतीक है। विजयी प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान को बधाई और उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में योगदान देने वाली देवतुल्य जनता का अभिनंदन! जय श्री राम!”

यह भी पढ़ें : Milkipur By Election result : कौन है सपा का सफाया करने वाले Chandrabhanu Paswan?

65% से अधिक हुआ मतदान, सपा को बड़ा झटका

मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में कुल 3.71 लाख मतदाताओं में से 65% से अधिक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यह मतदान 2022 के विधानसभा चुनावों की तुलना में अधिक था। मिल्कीपुर उपचुनाव को सपा और भाजपा के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई माना जा रहा था। यह सीट राजनीतिक रूप से अहम अयोध्या जिले का हिस्सा है, इसलिए दोनों पार्टियां इसे जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक चुकी थीं।

मिल्कीपुर सीट पर किस-किस ने ठोकी थी ताल?

मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर कुल 10 उम्मीदवार मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के चंद्रभानु पासवान और सपा के अजीत प्रसाद के बीच ही सिमट गया। यह सीट अवधेश प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने और अयोध्या से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।

  • बसपा ने इस उपचुनाव में हिस्सा नहीं लिया।
  • कांग्रेस ने अपने गठबंधन सहयोगी सपा का समर्थन किया।
  • आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने भी इस सीट से अपना उम्मीदवार उतारा था।

‘पीएम मोदी और योगी पर जनता का विश्वास बढ़ा’ – अपर्णा यादव

भाजपा नेता और यूपी महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा बिष्ट यादव ने मिल्कीपुर चुनाव नतीजों पर कहा, “यह जनता का पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ पर बढ़ते विश्वास का नतीजा है।”

यह भी पढ़ें : Milkipur By Election Result Live 2025: BJP ने सपा से छीना मिल्कीपुर, 61 हजार वोट से जीते चंद्रभानु

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP नए BJP अध्यक्ष पंकज चौधरी ने बताया अपना मूलमंत्र, बताया काम करने का फार्मूला
बूथ पर जीत की तैयारी, एसआईआर को लेकर कार्यकर्ताओं को सीएम योगी का मंत्र