अब जाम से छुटकारा! मिर्जापुर से वाराणसी का सफर होगा आसान, जानें नया रूट

Published : Mar 05, 2025, 03:56 PM IST
Lucknow Kanpur expressway traffic open fast travel completion update

सार

Mirzapur to Varanasi: मिर्जापुर से भटौली वाया कछवां मार्ग जल्द ही दो लेन का होगा। 16 करोड़ की लागत से होने वाले इस चौड़ीकरण से वाराणसी का सफर आसान और जाम मुक्त होगा।

Mirzapur Kachwan road widening: मिर्जापुर से वाराणसी यात्रा करने वालों के लिए राहत भरी खबर है। मिर्जापुर से भटौली वाया कछवां मार्ग के चौड़ीकरण की मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के तहत सड़क को दो लेन किया जाएगा, जिससे आवागमन सुगम होगा और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। शासन से स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही टेंडर जारी कर कार्य शुरू किया जाएगा। 

मिर्जापुर से वाराणसी के बीच तीन प्रमुख मार्ग हैं

  1. मिर्जापुर वाया औराई 
  2. मिर्जापुर वाया चुनार '
  3. मिर्जापुर वाया कछवां-भटौली

यह भी पढ़ें: Agra-Lucknow Expressway Accident: तेज रफ्तार बस-ट्रक की टक्कर, 4 की मौत, कई घायल

भटौली मार्ग सबसे छोटा है, लेकिन सड़क संकरी होने के कारण इस पर अक्सर जाम की समस्या रहती है। सड़क चौड़ी होने के बाद इस मार्ग पर यात्रा का समय 30 से 45 मिनट तक कम हो जाएगा।

16 करोड़ की लागत से होगा निर्माण

सड़क चौड़ीकरण के लिए 16 करोड़ 10 लाख 29 हजार रुपए स्वीकृत किए गए हैं। चौड़ीकरण कार्य पूरा होने के बाद बिना जाम के लगभग डेढ़ घंटे में वाराणसी पहुंचा जा सकेगा। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जनार्दन यादव ने बताया कि इस सड़क के चौड़ीकरण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसे मंजूरी मिल चुकी है। अब जल्द ही टेंडर जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: CM योगी का बड़ा प्लान! UP के सभी Expressway पर दोनों तरफ बनेंगे Hospital!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार बदल रही संभल की दिशा: सुरक्षा, संस्कृति, शिक्षा और विकास का नया मॉडल
शीतलहर में योगी सरकार सक्रिय: गोरखपुर में CM योगी ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश