विधायक अब्बास अंसारी की बेगम निखत ने जेल को ही बना लिया था घर, 54 दिनों में 36 बार जाकर की थी मुलाकात

चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि निखत और अब्बास की जेल में 54 दिनों में 36 बार मुलाकात हुई थी।

Gaurav Shukla | Published : Feb 21, 2023 5:27 AM IST

लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों से विपरीत मुलाकात करने वाली उनकी पत्नी निखत का चित्रकूट में तकरीबन दो माह तक डेरा रहा। इस बीच उन्होंने चालक रियाज के साथ मिलकर सपा नेता फराज खान की मदद से जेल के अधिकारियों के बीच पैठ बनाई।

54 दिनों में 36 दिन की मुलाकात

Latest Videos

निखत अपने कुल 54 दिनों के प्रवास के दौरान 36 दिन पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के लिए जेल पहुंची। जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार निलंबन और अन्य कार्रवाई की जाएगी। इस बीच चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी विपिन मिश्रा ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर जानकारी दी कि पुलिस रिमांड में मिली जानकारी के आधार पर ही सपा के जिला महासचिव को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी में जुटी हुई है।

सपा नेता बने थे अहम मददगार

पुलिस ने बताया कि निखत और उसके परिजनों की मदद करने वालों की लंबी चेन है। लिहाजा मामले की पड़ताल में काफी समय लग रहा है। वहीं सपा नेता की जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को नगली और गिफ्ट देने के अलावा अन्य चीजों में भी भूमिका रही है। मकान दिलवाने से लेकर रुपए के लेनदेन, नगदी, बैंक लेनदेन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और लाने व ले जाने में भी उसका सहयोग रहा है। पुलिस स्थानीय स्तर पर सपा नेता को ही मास्टरमाइंड मान रही है। वहीं इस बीच मकान मालिक से भी पड़ताल की जा रही है।

जेल अधिकारियों से भी पूछताछ जारी

डीआईजी के द्वारा जानकारी दी गई कि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों में से कोई फरार नहीं है। सभी को कहीं न कहीं संबद्ध किया गया है। पूछताछ के लिए उन्हें भी बुलाया जाता है। जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेगा उस पर कार्रवाई होना तय हैं। मामले में साक्ष्य संकलन का काम भी जारी है। इस बीच एसपी वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि निखत और उसके परिजन 18 दिसंबर को आए हुए थे। जनवरी माह में सेटिंग हो जाने के बाद वह 25 दिन और फरवरी माह में 9 दिन जेल में मुलाकात के लिए पहुंची हुई थीं।

डबल मर्डर: मुकदमे में गवाह शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल