विधायक अब्बास अंसारी की बेगम निखत ने जेल को ही बना लिया था घर, 54 दिनों में 36 बार जाकर की थी मुलाकात

Published : Feb 21, 2023, 10:57 AM IST
Abbas Ansari

सार

चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी और निखत की मुलाकात को लेकर रोज नए खुलासे हो रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि निखत और अब्बास की जेल में 54 दिनों में 36 बार मुलाकात हुई थी।

लखनऊ: चित्रकूट जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी से नियमों से विपरीत मुलाकात करने वाली उनकी पत्नी निखत का चित्रकूट में तकरीबन दो माह तक डेरा रहा। इस बीच उन्होंने चालक रियाज के साथ मिलकर सपा नेता फराज खान की मदद से जेल के अधिकारियों के बीच पैठ बनाई।

54 दिनों में 36 दिन की मुलाकात

निखत अपने कुल 54 दिनों के प्रवास के दौरान 36 दिन पति अब्बास अंसारी से मुलाकात के लिए जेल पहुंची। जेल अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके बाद नियमानुसार निलंबन और अन्य कार्रवाई की जाएगी। इस बीच चित्रकूटधाम मंडल के डीआईजी विपिन मिश्रा ने एसपी कार्यालय पर पहुंचकर जानकारी दी कि पुलिस रिमांड में मिली जानकारी के आधार पर ही सपा के जिला महासचिव को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अन्य सहयोगियों की तलाश में छापेमारी में जुटी हुई है।

सपा नेता बने थे अहम मददगार

पुलिस ने बताया कि निखत और उसके परिजनों की मदद करने वालों की लंबी चेन है। लिहाजा मामले की पड़ताल में काफी समय लग रहा है। वहीं सपा नेता की जेल अधिकारियों और कर्मचारियों को नगली और गिफ्ट देने के अलावा अन्य चीजों में भी भूमिका रही है। मकान दिलवाने से लेकर रुपए के लेनदेन, नगदी, बैंक लेनदेन, ऑनलाइन ट्रांजेक्शन और लाने व ले जाने में भी उसका सहयोग रहा है। पुलिस स्थानीय स्तर पर सपा नेता को ही मास्टरमाइंड मान रही है। वहीं इस बीच मकान मालिक से भी पड़ताल की जा रही है।

जेल अधिकारियों से भी पूछताछ जारी

डीआईजी के द्वारा जानकारी दी गई कि जेल अधिकारियों और कर्मचारियों में से कोई फरार नहीं है। सभी को कहीं न कहीं संबद्ध किया गया है। पूछताछ के लिए उन्हें भी बुलाया जाता है। जिसके खिलाफ भी सबूत मिलेगा उस पर कार्रवाई होना तय हैं। मामले में साक्ष्य संकलन का काम भी जारी है। इस बीच एसपी वृंदा शुक्ला ने जानकारी दी कि निखत और उसके परिजन 18 दिसंबर को आए हुए थे। जनवरी माह में सेटिंग हो जाने के बाद वह 25 दिन और फरवरी माह में 9 दिन जेल में मुलाकात के लिए पहुंची हुई थीं।

डबल मर्डर: मुकदमे में गवाह शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी
बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज