डबल मर्डर: मुकदमे में गवाह शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या, भीड़ ने हमलावर को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

यूपी के औरैया में शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया है। घटना के बाद भीड़ ने एक आरोपी को भी मौत के घाट उतार दिया। मामले को लेकर पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।

Contributor Asianet | Published : Feb 21, 2023 4:44 AM IST

औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में तेहरवीं संस्कार के बीच शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। हमलावर के साथ आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी चारू निगम भी मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। मामले में पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षामित्र और हमलावर के परिवार के बीच पहले से ही मुकदमेबाजी चल रही थी। हत्या के पीछे इसी पुरानी रंजिश के कारण को अहम माना जा रहा है। 

तेरहवीं में फायरिंग कर की गई हत्या

Latest Videos

इस बीच गांव में फैले तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। देर रात आईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मातहतों को निर्देशित भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीखापुर में सोमवार को विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेरहवीं थी। आयोजन में रिश्तेदारों के साथ ही शिक्षामित्र रामवीर सिंह राजावत भी मौजूद थे। यहीं पर औरैया के ब्रह्मनगर से आए युवक ने रामवीर पर फायरिंग कर दी। जब तक कुछ भी समझ में आता तब तक 8-10 राउंड फायरिंग हो चुकी थी।

हमलावर को पीट-पीटकर उतारा गया मौत के घाट

घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार होने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उन्हें पकड़ लिया। हमलावरों को पकड़कर उनकी ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। रामवीर के पुत्र दिनेश राजावत ने जानकारी दी कि उनके पिता को ब्रह्मनगर औरैया के रहने वाले अरुण उर्फ बबलू ने गोली मारी है। उनके बीच पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही थी। हत्या के प्रयास के केस में रामवीर ही गवाह थे।

UP Budget Session: योगी सरकार 22 फरवरी को पेश करेगी सबसे बड़ा बजट, जानिए किस वर्ग के लिए क्या होगा खास

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'