
औरैया: सदर कोतवाली क्षेत्र के भीखापुर गांव में तेहरवीं संस्कार के बीच शिक्षामित्र की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया। रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया। हमलावर के साथ आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मामले की जानकारी मिलने पर एसपी चारू निगम भी मौके पर भारी पुलिस फोर्स के साथ पहुंची। मामले में पुलिस के द्वारा पड़ताल की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षामित्र और हमलावर के परिवार के बीच पहले से ही मुकदमेबाजी चल रही थी। हत्या के पीछे इसी पुरानी रंजिश के कारण को अहम माना जा रहा है।
तेरहवीं में फायरिंग कर की गई हत्या
इस बीच गांव में फैले तनाव के मद्देनजर पुलिस फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है। देर रात आईजी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मातहतों को निर्देशित भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीखापुर में सोमवार को विश्राम सिंह के पिता भोला सिंह सेंगर की तेरहवीं थी। आयोजन में रिश्तेदारों के साथ ही शिक्षामित्र रामवीर सिंह राजावत भी मौजूद थे। यहीं पर औरैया के ब्रह्मनगर से आए युवक ने रामवीर पर फायरिंग कर दी। जब तक कुछ भी समझ में आता तब तक 8-10 राउंड फायरिंग हो चुकी थी।
हमलावर को पीट-पीटकर उतारा गया मौत के घाट
घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार होने लगे। इसी बीच ग्रामीणों ने घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर उन्हें पकड़ लिया। हमलावरों को पकड़कर उनकी ईंट, पत्थर, लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामले की जानकारी होने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है। रामवीर के पुत्र दिनेश राजावत ने जानकारी दी कि उनके पिता को ब्रह्मनगर औरैया के रहने वाले अरुण उर्फ बबलू ने गोली मारी है। उनके बीच पहले से ही हत्या और हत्या के प्रयास के मुकदमे को लेकर रंजिश चल रही थी। हत्या के प्रयास के केस में रामवीर ही गवाह थे।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।