यूपी बजट सत्र 2023: बीजेपी पर हमलावर हुईं बसपा सुप्रीमो मायावती कहा, इस ओर ध्यान दे सरकार

Published : Feb 20, 2023, 05:36 PM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 02:16 PM IST
LUCKNOW

सार

विधानसभा के यूपी बजट सत्र 2023 के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विधानमंडल के दोनों सदनों को संबोधित किया। राज्यपाल के संबोधन के दौरान विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। अब इस पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊ: यूपी विधानसभा का बजट सत्र के आज हंगामे के साथ शुरू हुआ। बता दें कि यह वर्ष 2023 में विधानमंडल का पहला सत्र और 18वीं विधानसभा का चौथा सत्र है। सत्र में प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पारित कराएगी। वहीं इस बजट सत्र पर बसपा सुप्रीमो मायावती का बयान भी सामने आया है। बसपा प्रमुख मायावती ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा दिए गए अभिभाषण को राज्य सरकार की विफलताओं पर पर्दा डालने वाला बताया है। उन्होंने बजट सत्र को लेकर ट्वीट करते हुए कहा कि राज्यपाल द्वारा दिए अभिभाषण से राज्य सरकार ने अपनी विफलताओं को छिपाने का प्रयास किया है।

मायावती ने योगी सरकार पर साथा निशाना

मायावती द्वारा किए गए ट्वीट में कहा गया कि यह अभिभाषण लोगों को त्रस्त करती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ेपन व अशांत माहौल आदि के मामलों में पर्दा डालने का बेकार प्रयास है। उन्होंने कहा कि यूपी में सत्ता भोगी तत्वों को छोड़कर सभी सरकार के दावों से दुखी हैं। उन्होंने कहा कि हर वर्ग का व्यक्ति सरकार की बनाई नीतियों से परेशान है। लोगों को उनका हक और इंसाफ नहीं मिल पा रहा है। यह प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी विफलता है। इस पर यूपी सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।

 

 

बजट सत्र के पहले दिन हुआ जमकर हंगामा

बता दें कि विधानसभा बजट सत्र के पहले दिन विपक्ष का जोरदार हंगामा देखने को मिला। इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अगुवाई में सपा विधायकों ने सदन के अंदर से लेकर जमकर हंगामा किया। वहीं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल हंगामे के बीच अभिभाषण देती रहीं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना का मुद्दा उठाते हुए योगी सरकार को घेरा। इस दौरान अखिलेश यादव भी सदन में हाथ में तख्ती पकड़े नजर आए। अखिलेश यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सभी पार्टी जातीय जनगणना के पक्ष में हैं। उन्होंने कहा कि यदि यूपी में सपा सरकार होती तो अब तक जातीय जनगणना हो चुकी होती।

छूट गई फ्लाइट तो यात्री ने फैला दी बम की अफवाह, लखनऊ में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ