छूट गई फ्लाइट तो यात्री ने फैला दी बम की अफवाह, लखनऊ में करवाई गई इमरजेंसी लैंडिंग

देवघर जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लखनऊ एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर जांच की गई। हालांकि यह सूचना फर्जी मिली।

लखनऊ: दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी लगते ही लखनऊ में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इंडिगो की ओर से जानकारी दी गई थी कि दिल्ली से देवगढ़ जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6ई 6191 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट किया गया। लखनऊ एयरपोर्ट पर ही फ्लाइट की लैंडिंग करवाई गई और जांच की गई।

जांच के दौरान नहीं मिला कोई भी बम

Latest Videos

अधिकारियों ने बताया कि सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए फ्लाइट को टेकऑफ की मंजूरी दी गई। इसके बाज सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा जांच की गई। नियमों का पालन करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार बम निरोधक दस्ते को फ्लाइट से कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है। वहीं पुलिस को बम की सूचना देने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। सूचना देने वाले व्यक्ति की गिरफ्तारी हैदराबाद से हुई है।

बम की सूचना के बाद परेशान नजर आएं यात्री

फ्लाइट में बम होने की सूचना मिलते ही यात्रियों में भी हड़कंप की स्थिति देखी गई। हालांकि जांच के बाद बम न मिलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। इसके बाद फ्लाइट को रवाना कर दिया गया। बताया गया कि युवक के द्वारा फ्लाइट मिस होने पर बम की सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद जांच के साथ ही सूचना देने वाले व्यक्ति की तलाश भी शुरू की गई। आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञात हो कि इससे पहले भी अहमदाबाद एयरपोर्ट पर दिल्ली जाने वाले फ्लाइट में बम की सूचना दी गई थी। जिसके बाद हड़कंप मच गया था। हालांकि उस दौरान वह सूचना भी फर्जी पाई गई थी। लगातार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं। हालांकि इंडिगो ने इस सूचना को पूरी गंभीरता से लिया और जांच करवाई।

देवरिया में स्टेशन की बेंच पर खून से लथपथ पड़ी थी दिल्ली की युवती, 2 घंटे तक चला ऑपरेशन, जगह देने के नाम पर किया गया गैंगरेप

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News