देवरिया में स्टेशन की बेंच पर खून से लथपथ पड़ी थी दिल्ली की युवती, 2 घंटे तक चला ऑपरेशन, जगह देने के नाम पर किया गया गैंगरेप

Published : Feb 20, 2023, 04:06 PM IST
deoria crime

सार

यूपी के देवरिया में दिल्ली की एक युवती के साथ गैंगरेप की वारदात सामने आई है। आरोपियों ने इस घटना को ढाबे में सोने की जगह देने का झांसा देकर अंजाम दिया। मामले में पुलिस जांच में लगी हुई है।

देवरिया: भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की एक युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया। अर्द्ध बेहोशी की हालत में युवती के मिलने के बाद भाटपाररानी पुलिस ने उसे पीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। यहां युवती का ऑपरेशन किया गया। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे मेडिकल कॉलेज

घटना की जानकारी मिलने के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने भी मेडिकल कॉलेज पहुंचकर युवती का हालचाल लिया। मामले में प्रधानाचार्य को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित भी किया गया है। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि बिहार के पश्चिम चंपारण जिले की रहने वाली युवती का परिवार नई दिल्ली मयूर विहार कॉलोनी में रहता है। युवती पुरुष दोस्तों के साथ दिल्ली से बिहार जा रही थी। हालांकि अनबन होने पर वह देर रात भाटपाररानी रेलवे स्टेशन पर ही उतर गई। युवती की भाटपाररानी क्षेत्र के बेलपार निवासी दीपक और बड़कागांव के रोहित से मुलाकात हुई। दोनों ने उसे स्टेशन के पास ही ढाबे पर सोने के लिए भेज दिया। यहां रात में मौका देखकर दोनों ने उसके साथ गैंगरेप किया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

गैंगरेप के बाद युवती की हालत बिगड़ी और वह किसी तरह से भाटपाररानी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पहुंची। यहां वह बेंच पर खून से लथपथ हालत में पड़ी थी और उसके कपड़े भी भीग गए थे। मामले की जानकारी स्टेशन मास्टर को होने पर उन्होंने तत्काल जीआरपी और स्थानीय थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। युवती के नाजुक अंगों में आई चोट के बाद लगातार रक्तस्त्राव जारी था। दो डॉक्टरों की टीम ने उसके एक घंटे तक ऑपरेशन किया और इस बीच उसे दो यूनिट खून भी चढ़ाया गया। फिलहाल युवती अभी खतरे से बाहर है और उसके देखरेख मेडिकल कॉलेज में ही जारी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

'टुडे आई एम वेरी सेड' का लगाया था स्टेट्स, बहन से कहकर गया आरपार करने जा रहा हूं, कुछ ही देर बाद प्रेमी जोड़े की हुई मौत

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ