माफिया अतीक अहमद की हत्या को लेकर भाजपा विधायक ने सपा पर निशाना साधा। कहा कि समाजवादी पार्टी ने ही अतीक अहमद की हत्या करवाई है। इसमें शाइस्ता का भी हाथ है।
प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या को लेकर बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अतीक अहमद की हत्या करवाई है। हत्या इसलिए करवाई गई है जिससे राज न खुले।
नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अखिलेश यादव और अतीक के बीच क्या संबंध हैं यह जांच के बाद पता लगेगा। सपा के लोगों ने अतीक को मरवाया है। अतीक की पत्नी ने मिलकर मरवाया है। विधायक ने यह भी कहा कि गुड्डू मुस्लिम कौन है? पूछोगे मुझसे। एजेंसी जांच कर रही है और ऐसे में कुछ बोलना नहीं चाहिए।