यूपी के मुरादाबाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। मामले को लेकर एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है। बताया गया कि मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर ही केस दर्ज किया गया।
मुरादाबाद: डेढ़ माह पहले नशे में धुत दो युवकों ने सरेराह पीआरवी के बोनट पर बैठकर जमकर हंगामा किया। नशेड़ियों की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीआरवी पर सवार पुलिसकर्मी भी नशेड़ियों की इस हरकत के दौरान तमाशबीन ही बने रहे। वायरल हो रहा वीडियो 10 फरवरी का बताया जा रहा है जो की गलशहीद थाना क्षेत्र का है।
हेड कांस्टेबल की तहरीर पर दर्ज हुआ नशेड़ियों के खिलाफ केस
आपको बता दें कि घटना का वीडियो रील तकरीबन सवा माह के बाद सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो का संज्ञान लेते हुए हेड कांस्टेबल की तहरीर पर दोनों नशेड़ियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मामले में एसपी यातायात को विभागीय जांच का आदेश भी दिया गया है। जांच के बाद मामले की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। वायरल वीडियो को लेकर डायल 112 प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धोनी ने जानकारी दी कि घटना वाले दिन नशे में धुत दो युवक 0261 के बोनट पर बैठ गए। इस बीच ही किसी ने वहां पर मोबाइल से वीडियो बना लिया।
एसएसपी के आदेश पर जांच जारी
जिस दौरान युवकों ने वीडियो बनाया उस समय पीआरवी 0261 पर आरक्षी प्रवीण कुमार और आरक्षी मदनपाल सिंह की तैनाती थी। मामले को लेकर मुख्य आरक्षी ने बताया कि जब पीआरवी डबल फाटक चौराहे पर थी उसी समय दोनों युवक बोनट पर बैठ गए। हालांकि आरक्षियों ने वहां पर पीआरवी को नहीं रोका। मौके पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। दोनों नशेड़ियों को बोनेट से नीचे उतारने की कोशिश की गई तो वह मारपीट करने लगे। इसके बाद दोनों को थाने भेज दिया गया। दोनों का शांतिभंग में चालान कर छोड़ दिया गया। मामले को लेकर एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि वायरल वीडियो के बाद जांच के आदेश दिए गए हैं।