Video: UP में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए अलग-अलग हादसे में 4 की मौत 26 घायल

मुहर्रम मुसलमानों का पर्व है। इस दौरान ऐसे लोग ताजिया निकालते हैं। जुलूस में कई हादसे भी होते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है और घायल हो जाते हैं। ऐसे कुछ हादसे यूपी के अलग-अलग शहरों में हुए हैं।

sourav kumar | Published : Jul 18, 2024 11:43 AM IST

Muharram: UP में मुहर्रम जुलूस के दौरान राज्य भर में हुए अलग-अलग हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। यूपी पुलिस ने बताया कि गोंडा, प्रतापगढ़, बलिया, संत कबीर नगर और कन्नौज जिलों में बुधवार (17 जुलाई) को मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया था। इस बीच गोंडा में जुलूस के दौरान करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ये हादसा गोंडा के तरबगंज इलाके में हुआ, जब ताजिया का सामान हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इस वजह से 12 साल के अशरफ की मौत हो गई। इसी घटना में रियासत नाम का एक अन्य व्यक्ति भी झुलस गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अशरफ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रियासत की हालत स्थिर बताई गई है।

UP में मुहर्रम जुलूस के एक अन्य घटना में इटियाथोक क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव में एक ताजिया के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू जाने से चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में बाबू, अकरम, गया प्रसाद और मुन्नी देवी बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि, उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ में बाबूगंज रेलवे गेट पर एक ताजिया के हाईटेंशन तार से छू जाने से 25 वर्षीय मोहम्मद वासिफ की मौत हो गई।

Latest Videos

 

 

यूपी में मुहर्रम जुलूस के दौरान गिरी छत

यूपी के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भटपुर गांव में करंट से एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतक भाटपार गांव का मूल निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अली था। इसके अलावा बलिया के भरतपुर छपरा गांव में बारात देख रहे बच्चों पर छत गिरने से चार बच्चे घायल हो गए। कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र के एक इलाके में मुहर्रम  का जुलूस देखने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर एक घर की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें: Muharram 2024: मुहर्रम महीने में मुस्लिम क्यों मनाते हैं मातम, किसके गम में निकाले जाते हैं ताजिए?

Share this article
click me!

Latest Videos

'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
Chhath Puja 2024: कब है नहाए खाए, इस दिन क्या करें-क्या नहीं? जानें नियम
LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया