Video: UP में मुहर्रम जुलूस के दौरान हुए अलग-अलग हादसे में 4 की मौत 26 घायल

मुहर्रम मुसलमानों का पर्व है। इस दौरान ऐसे लोग ताजिया निकालते हैं। जुलूस में कई हादसे भी होते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत भी हो जाती है और घायल हो जाते हैं। ऐसे कुछ हादसे यूपी के अलग-अलग शहरों में हुए हैं।

Muharram: UP में मुहर्रम जुलूस के दौरान राज्य भर में हुए अलग-अलग हादसे में 4 की मौत हो गई, जबकि 26 लोग घायल हो गए। यूपी पुलिस ने बताया कि गोंडा, प्रतापगढ़, बलिया, संत कबीर नगर और कन्नौज जिलों में बुधवार (17 जुलाई) को मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकाला गया था। इस बीच गोंडा में जुलूस के दौरान करंट लगने से एक बच्चे की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। ये हादसा गोंडा के तरबगंज इलाके में हुआ, जब ताजिया का सामान हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। इस वजह से 12 साल के अशरफ की मौत हो गई। इसी घटना में रियासत नाम का एक अन्य व्यक्ति भी झुलस गया। दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां अशरफ को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि रियासत की हालत स्थिर बताई गई है।

UP में मुहर्रम जुलूस के एक अन्य घटना में इटियाथोक क्षेत्र के तेलियनपुरवा गांव में एक ताजिया के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू जाने से चार लोगों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में बाबू, अकरम, गया प्रसाद और मुन्नी देवी बुरी तरह से झुलस गए। हालांकि, उनका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने बताया कि प्रतापगढ़ में बाबूगंज रेलवे गेट पर एक ताजिया के हाईटेंशन तार से छू जाने से 25 वर्षीय मोहम्मद वासिफ की मौत हो गई।

Latest Videos

 

 

यूपी में मुहर्रम जुलूस के दौरान गिरी छत

यूपी के खलीलाबाद थाना क्षेत्र के भटपुर गांव में करंट से एक की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतक भाटपार गांव का मूल निवासी 24 वर्षीय मोहम्मद अली था। इसके अलावा बलिया के भरतपुर छपरा गांव में बारात देख रहे बच्चों पर छत गिरने से चार बच्चे घायल हो गए। कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र के एक इलाके में मुहर्रम  का जुलूस देखने के लिए इकट्ठा हुए लोगों पर एक घर की छत गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और 14 घायल हो गए। 

ये भी पढ़ें: Muharram 2024: मुहर्रम महीने में मुस्लिम क्यों मनाते हैं मातम, किसके गम में निकाले जाते हैं ताजिए?

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result