अवधेश राय हत्याकांड: पूर्व डीजीपी बृजलाल ने कहा- आज डूब गई है मुख्तार अंसारी की कश्ती, कभी कोर्ट के बाहर पढ़ा था शेर, देखें Video

अवधेश राय हत्याकांड मामले में मुख्तार अंसारी के खिलाफ सजा का ऐलान हो चुका है। इस बीच पूर्व डीजीपी बृजलाल के द्वारा पुराना किस्सा बताया गया जब मुख्तार ने कोर्ट के बाहर खड़े होकर शेर पढ़ा था।

वाराणसी: अवधेश राय हत्या मामले में मुख्तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। इसी के साथ उस पर एक लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है। एक अन्य धारा में उस पर 20 हजार रुपए का और भी जुर्माना लगाया गया। इस बीच पूर्व डीजीपी बृजलाल ने मुख्तार अंसारी के एक किस्से के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि कैसे 28 दिसंबर 2022 को प्रयागराज एमपी एमएलए कोर्ट के बाहर मुख्तार अंसारी ने शेर पढ़ा था। उसने कहा था कि “तूफ़ान कर रहा है मेरे अज़म का तवाफ़, दुनिया समझ रही है मेरी कश्ती भँवर में है।” हालांकि आज मुख्तार की कश्ती भंवर में नहीं बल्कि डूब गई है। इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व की सरकारों में कैसे मुख्तार अंसारी की मदद होती थी। हालांकि आज के समय ऐसा नहीं है।

 

02:21महाकुंभ 2025 में पहुंचे जंगम जोगी, जानें उत्पत्ति की अद्भुत कहानी02:07महाकुंभ 2025: सन्यासियों का ऐसा धांसू वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप02:25प्रयागराज महाकुंभ 2025: योगी सरकार का कमाल देखकर श्रद्धालु हुए मंत्रमुग्ध!01:18महाकुंभ 2025: रोजगार के अवसर, मेला क्षेत्र पहुंच रहे तमाम लोग- Watch Video02:56महाकुंभ 2025: लोकगीतों में छुपा सरकारी योजनाओं का राज! खूब आ रहा पसंद01:47महाकुंभ 2025: 51 घड़ों से स्नान! अनूठा है बाबा का हठयोग- Video01:46कंबल और रजाई में ठिठुर रहे लोग, महाकुंभ में बिना कपड़ों के बैठे कई साधु-संत01:44महाकुंभ 2025: 41 साल से मौन, चाय पर हैं जिंदा! जानें 'चाय वाले बाबा' का रहस्य02:23Mahakumbh 2025: देखें कुंभ विलेज का सबसे पहला Inside Video, जानें क्या है रेट01:25महाकुंभ 2025: देखें प्रयागराज के 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें