योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर

Published : Dec 11, 2025, 08:11 PM IST
mukhyamantri abhyudaya coaching free education up yogi government

सार

योगी सरकार युवा सशक्तिकरण के लिए 8 आवासीय और 150 अभ्युदय कोचिंग सेंटर चला रही है। इनसे 23,000 से अधिक छात्रों को UPSC, PCS, NEET, JEE सहित कई परीक्षाओं की मुफ्त तैयारी मिल रही है। आवासीय PCS कोचिंग में पढ़ाई, हॉस्टल और गाइडेंस सब निशुल्क उपलब्ध है।

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर देने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से प्रदेश में 8 नि:शुल्क आवासीय कोचिंग सेंटर और 150 मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग सेंटर संचालित किए जा रहे हैं। इन योजनाओं से मेधावी और आर्थिक रूप से कमजोर युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में बड़ी मदद मिल रही है। सरकार का फोकस यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी छात्र की प्रतिभा आर्थिक दिक्कतों के कारण पीछे न रह जाए।

दो तरह की कोचिंग: आवासीय और अभ्युदय

समाज कल्याण विभाग प्रदेश में प्रतियोगी छात्रों के लिए दो प्रकार की कोचिंग चलाता है-

  • रेजिडेंशियल कोचिंग: पढ़ाई के साथ रहने, भोजन और लाइब्रेरी की सुविधा।
  • मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग: सिर्फ क्लास और अध्ययन सामग्री, लेकिन पूरी तरह मुफ्त।

अभ्युदय योजना का दायरा बहुत बड़ा है। यहां यूपीपीसीएस ही नहीं, बल्कि UPSC, बैंकिंग, SSC, अधीनस्थ सेवाएँ, JEE, NEET, NDA, CDS, बीएड, TET सहित लगभग सभी प्रमुख परीक्षाओं की तैयारी कराई जाती है।

150 केंद्रों में 23,000 से ज्यादा छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन

इस साल प्रदेश के 150 अभ्युदय कोचिंग केंद्रों में अभी तक 23801 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं। इनमें-

  • सिविल सेवाएँ: 8663
  • NEET: 5574
  • JEE: 2018
  • NDA/CDS: 801
  • अन्य परीक्षाएँ: 6745

छात्रों को पाठ्यक्रम, क्वेश्चन बैंक और परीक्षा-केंद्रित सामग्री भी उपलब्ध कराई जाती है, ताकि तैयारी व्यवस्थित तरीके से हो सके।

PCS मुख्य परीक्षा के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग

लखनऊ के गोमतीनगर स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान में PCS मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए मुफ्त आवासीय कोचिंग दी जा रही है। यह सुविधा SC, ST और OBC वर्ग के उन पुरुष अभ्यर्थियों के लिए है जिनकी परिवारिक आय 6 लाख रुपये तक है। अब तक इतने अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं-

  • SC: 19
  • ST: 2
  • OBC: 25

कोचिंग अवधि में छात्रों को हॉस्टल, भोजन, लाइब्रेरी और विशेषज्ञ क्लासेस पूरी तरह मुफ्त मिलेंगी। साथ ही नियमित उत्तर लेखन अभ्यास, मॉडल टेस्ट और परीक्षा पैटर्न आधारित विशेष सत्र भी कराए जाएंगे।

अभ्युदय कोचिंग से बदला हजारों युवाओं का भविष्य

मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग प्रदेश के युवाओं के लिए एक मजबूत करियर मंच साबित हो रही है। इसमें कोचिंग, स्टडी मैटेरियल और गाइडेंस सब कुछ निशुल्क मिलता है। UPSC CSE 2023 में 882वीं रैंक पाने वाली श्रुति श्रवण ने बताया कि इस योजना से उन्हें तैयारी मजबूत करने, प्रदर्शन सुधारने और परीक्षा में सफलता हासिल करने में बहुत मदद मिली।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द
प्रयागराज माघ मेला 2026: सूर्य-चंद्र नक्षत्रों और आध्यात्मिक परंपरा को समेटे नया लोगो लॉन्च