मेरठ ‘कातिल मुस्कान’ केस: पिता डिप्रेशन में, घर पर लगाया “मकान बिकाऊ है” पोस्टर!

Published : Nov 06, 2025, 03:52 PM IST
muskan meerut murder case family leaving home and city

सार

मेरठ की ‘कातिल मुस्कान’ केस ने पूरे शहर को झकझोर दिया था।पति की हत्या के बाद मुस्कान जेल में है, जबकि उसका परिवार समाज से अलग-थलग हो चुका है। पिता प्रमोद रस्तोगी डिप्रेशन में हैं और घर पर ‘मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर लग चुका है।

मेरठ की चर्चित ‘कातिल मुस्कान’ केस ने अब एक परिवार की ज़िंदगी पूरी तरह बदल दी है। पति की हत्या के आरोप में जेल में बंद मुस्कान रस्तोगी की हरकतों ने उसके परिवार को समाज से अलग-थलग कर दिया है। अब उसके माता-पिता मेरठ छोड़ने की तैयारी में हैं।

“मकान बिकाऊ है” मुस्कान के पिता ने लगाया पोस्टर, फिर खुद ही हटा दिया

मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रहने वाले प्रमोद रस्तोगी, जो पेशे से ज्वेलर्स हैं, ने हाल ही में अपने घर पर “मकान बिकाऊ है” का पोस्टर चिपकाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक, कुछ घंटे बाद ही पोस्टर हटा दिया गया। लेकिन इस कदम ने साफ कर दिया कि रस्तोगी परिवार अब सामाजिक दबाव और मानसिक तनाव की चरम सीमा पर पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें: हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठी काशी, सीएम योगी ने किया विश्वनाथ का विशेष पूजन

हत्या के बाद से ठप पड़ा ज्वेलरी कारोबार

घटना के बाद से रस्तोगी परिवार की आर्थिक स्थिति बुरी तरह बिगड़ गई है। प्रमोद रस्तोगी की ज्वेलरी की दुकान अब लगभग बंद पड़ी है। ग्राहक आना बंद कर चुके हैं। मुस्कान का भाई अपनी नौकरी से हाथ धो बैठा है, वहीं उसकी मां द्वारा चलाया जा रहा ट्यूशन सेंटर भी अब खाली पड़ा है, क्योंकि लोगों ने अपने बच्चों को वहां भेजना बंद कर दिया है।

समाज ने किया बहिष्कार, रिश्तेदारों ने तोड़ा संपर्क

पड़ोसियों के अनुसार, रिश्तेदारों ने अब रस्तोगी परिवार से दूरी बना ली है। किसी शादी-ब्याह या सामाजिक कार्यक्रम में उन्हें बुलावा नहीं दिया जा रहा। लोग न तो बात करने आ रहे हैं और न ही मिलने। धीरे-धीरे पूरा परिवार सामाजिक अलगाव का शिकार हो चुका है।

पिता की बिगड़ी तबीयत, डिप्रेशन में पहुंचे प्रमोद रस्तोगी

पड़ोसी संजय ने बताया, “प्रमोद जी दिवाली वाले दिन से ही परेशान हैं। कभी रोते, कभी चिल्लाते नजर आते हैं। कल सुबह भी बहुत बेचैन थे, तब एंबुलेंस बुलाकर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने घर बेचने का पोस्टर लगाया था, लेकिन बाद में खुद ही हटा लिया। लगता है, वे गहरे डिप्रेशन में हैं।”

3 मार्च की वो रात, जब मुस्कान ने रचा खूनी खेल

जानकारी के मुताबिक, 3 मार्च 2025 की रात, 28 वर्षीय मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत की हत्या कर दी। दोनों ने शव को नीले ड्रम में बंद किया और बेफिक्री से हिमाचल घूमने निकल गए। 17 मार्च को लौटने के बाद जब उन्होंने शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की, तो 18 मार्च को पुलिस ने पूरे राज़ से पर्दा उठा दिया। फिलहाल दोनों आरोपी जेल में बंद हैं।

“कातिल मुस्कान” केस का असर – एक परिवार पूरी तरह बिखर गया

इस हत्याकांड के बाद से रस्तोगी परिवार पर आर्थिक, सामाजिक और मानसिक तीनों स्तरों पर तबाही आई है। जहां एक ओर बेटी जेल में है, वहीं दूसरी ओर पिता डिप्रेशन से लड़ रहे हैं और परिवार समाज से पूरी तरह कट चुका है।

यह भी पढ़ें: बनारस स्टेशन पर सीएम योगी का निरीक्षण, पीएम मोदी दौरे की तैयारी तेज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा एक्शन: प्रदेशभर में अवैध कोडीन सिरप और नॉरकोटिक दवाओं पर सख्त अभियान
UP बना स्टार्टअप हब: योगी सरकार में इनक्यूबेशन नेटवर्क का बड़ा विस्तार