अपनी जमीन पर मंदिर क्यों बनवाना चाहता है मुस्लिम परिवार? योगी से मांगी मदद

दबंगों पर प्लॉट कब्जे का आरोप लगाते हुए मुस्लिम परिवार ने योगी सरकार से गुहार लगाई है। इसके अलावा कपल ने प्लॉट पर मंदिर और पुलिस चौकी भी बनवाने की मांग की है।

संभल में सनातन धर्म को लेकर कई सबूत मिल रहे हैं। अब हाल ही में एक कपल ने योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उनकी जमीन को दबंगों से आजाद करवा दिया जाए। मुस्लिम परिवार जमीन को मंदिर बनाने के लिए दान करना चाहता है। कपल ने योगी जी से गुहार लगाते हुए कहा कि वह उनकी जमीन दबंगों से छुड़ा लें और उसपर मंदिर बना लें।पिछले 16 साल से ये परिवार पुलिस और प्रशासन के सामने इंसाफ की भीख मांग रहा है लेकिन उन्हें अब तक कोई मदद नहीं मिली।

जमीन पर मंदिर बनवाने की मांग ये परिवार 

कई साल पहले जगत मोहल्ला के नगर पालिका चौक के पास रहता था लेकिन कुछ दबंगों ने इनकी जमीन हड़प ली और उस पर कब्जा भी कर लिया। इसी कारण वह अब रेंट के घर में रहने को मजबूर हैं। उन्होंने दावा किया कि उनका एक 130 गज का प्लॉट था जिस पर एक घर भी बना था लेकिन कई साल पहले दबंगों ने उनकी जमीन हड़प ली। अब वहां दबंगों ने चालाकी से कब्जा कर लिया है और उन्हें अपने ही घर से बेघर होना पड़ा है। पति-पत्नी ने बताया कि उनके रिश्तेदार चाची ने ये सब कुछ किया। उनपर आरोप लगाते हुए कपल ने कहा कि उन्होंने धोखाधड़ी से इस घर के फर्जी दस्तावेज बनाएं और घर को बेच डाला। असली कागजात आज भी उनके पास हैं लेकिन 2016 से प्रशासन के दफ्तरों मे चक्कर काटकर वह अब थक चुके हैं। 

Latest Videos

कब्जा छुड़वा कर मंदिर बनवाना चाहता है कपल 

कपल ने प्रशासन से मदद मांगते हुए कहा कि उनके इस प्लॉट पर कब्जा छुड़वा कर मंदिर और पुलिस चौकी बनवा दे ताकि आसपास के लोगों को सुरक्षा का माहौल भी मिल सके। दोनों ने जमीन से जुड़े सारे दस्तावेज भी दिखाए और दावा किया कि अगर ये कागजात झूठे निकलते हैं तो इसके लिए उन्हें जो सजा मिले वह उन्हें मंजूर है। वह चाहते हैं कि प्रशासन उनकी फरियाद सुने और उनके प्लॉट की सही तरीके से जांच करे।

यह भी पढ़ें: महाकुंभ 2025 में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं का सफर होगा आसान

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों के अद्भुत रूप जो आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे #Shorts #mahakumbh2025