
UP Crime News : उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से दिल दहला देने वाली खबर है। जहां एक पिता ने अपनी ही जवान बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि उसकी शादी के एक महीने बाद होनी थी। मर्डर के बाद आरोपी पुलिस के पास पहुंचा और बोला-मैंने अपनी बेटी को मार डाला, मुझे जेल में डाल दो। वह हमारे परिवार की इज्जत खराब कर रही थी। समझाने के बाद भी वो नहीं मानी, वो नाक कटाने के पर तुली थी। इसलिए उसे मारना पड़ा।
दरअसल, यह खौफनाक घटना शनिवार शाम की है, लेकिन खुलासा आज रविवार को हुआ। जहां गय्यूर नाम के पिता ने 20 साल की बेटी आरजू को अपने कमरे में बुलाया और उसका गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद बीवी को बुलाकर कहा-लो मैंने बेटी को हमेशा के लिए सुला दिया। बताया जाता है कि हत्या करने से पहले उसने अपनी पत्नी और छोटी बेटी को छत पर भेज दिया था। घटना खालापार थाना क्षेत्र के किदवईनगर की है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि आरोपी गय्यूर ने अपनी बेटी की शादी सहारनपुर के देवबंद में तय की थी। जो दीवाली बाद होनी थी, लेकिन इस विवाह से आरजू खुश नहीं थी, वो बार बार कहती थी कि वह इस लड़के से शादी नहीं करेगी। इस बात को लेकर उसकी माता-पिता से कई बार बहस भी हो चुकी थी। लेकिन वो साफ तौर पर इंकार कर चुकी थी। आरोपी पिता को उस पर शक था कि उसका किसी से अफेयर चल रहा है। उसका कहना है कि वह छिपकर किसी लड़के से बात करती थी। अगर यह शादी नहीं होती तो समाज में हमारा परिवार बदनाम हो जाता। इसलिए मैंने उसे मारना ही उचित समझा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।