
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के एक गांव के युवक ने एक युवती के बारे में झूठी अफवाह फैला दी। अफवाह भी ऐसी कि लड़का पक्ष के लोग बिदक गए और रिश्ता तोड़ दिया। लड़की के परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई कि युवक ने लड़की के भाग जाने की झूठी अफवाह फैलाई। जिसकी वजह से उसकी शादी टूट गई तो फिर उन लोगों ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई की और जूतों की माला पहनाई। दो दिन पहले की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है मामला?
यह मामला मुजफ्फरनगर के छपार इलाके के एक गांव का है। गांव का ही एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ काफी समय से हरिद्वार के रूड़की में रहता है। उसने अपनी बेटी की शादी भी तय कर दी थी। शादी की तैयारियां की जा रही थी कि उसी बीच एक अफवाह सामने आ गई कि लड़की किसी लड़के के साथ पूर्व में भाग चुकी है। इसकी वजह से लड़की की शादी टूट गई। हरिद्वार के बहादराबाद इलाके के मगरूरपुर के रहने वाले अफजाल पर आरोप लगा कि उसने युवती के बारे में झूठी अफवाह फैलाई। शादी टूटने की वजह से युवती के पिता का पारा पहले ही सातवें आसमान पर था। उन्होंने अफजाल से इस बारे में पूछताछ की तो उसके किसी अन्य के बारे में बताया कि उसने लड़की के भागने के बारे में उसे जानकारी दी थी।
पूछताछ में स्पष्ट होने के बाद पहनाई जूतों की माला और की धुनाई
फिर लड़की के पिता इस बात की पुष्टि के लिए उसके घर पहुंच गए। जिसके बारे में अफजाल ने बताया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी ने यह झूठी अफवाह फैलाई। फिर युवती के परिजन आक्रोशित हो गए और अफजाल के गले में जूतों की माला पहनाकर, उसकी जमकर धुनाई कर दी। किसी शख्स ने जूते की मामला पहनाते हुए मारपीट का वीडियो रिकार्ड कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है। यदि इस मामले को लेकर कोई शिकायत मिलती है तो जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।