
Muzaffarnagar Crime News: उत्तर प्रदेश में रोटियों पर थूक लगाकर बनाने के वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। ताजा मामला मुजफ्फरनगर जिले से सामने आया है। जहां एक होटल में कारीगर की घिनौनी हरकत कैमरे में कैद हो गई। कारीगर रोटियों पर थूक लगाकर बनाता नजर आया। मामला सामने आने के बाद पुलिस भी सक्रिय हो गई। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले ली है।
पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में रुड़की रोड स्थित राज मार्केट के लजीज चिकन होटल का एक वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कारीगर रोटी बनाते समय उस पर थूक रहा है। और फिर उसके बाद वह रोटी को तंदूर में डाल रहा है। इन रोटियों को बनाने के बाद उन्हें खाने आने वाले लोगों को परोसा जाता है, जिस पर वह अपनी थूक लगाकर बनाई गई रोटी मांसाहारी लोगों को खिला रहा है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होते ही लजीज होटल में खाना खा रहे लोगों में हड़कंप मच गया और हर जगह यह चर्चा का विषय बन गया। इससे पहले भी अन्य शहरों के ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो का जैसे ही पुलिस ने संज्ञान लिया तो उसने आरोपी कारीगर शाहनवाज को हिरासत में ले लिया और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि एक तरफ कोरोना दस्तक दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह के वीडियो आम जनता की चिंता बढ़ा रहे हैं। साथ ही यह इस कारीगर की मानसिकता पर भी बड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। पुलिस आरोपी कारीगर से पूछताछ के बाद उसे जेल भेजेगी। यह पहली बार नहीं है जब इस तरह की हरकत का वीडियो सामने आया हो, इससे पहले भी कभी जूस तो कभी रोटी पर थूक लगाकर बनाने के वीडियो सामने आते रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।