
वाराणसी: कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय और उनकी पत्नी रीना राय के द्वारा अपने घर के बाहर राहुल गांधी की नेम प्लेट लगाई गई। इस नेम प्लेट पर लिखा गया कि मेरा घर राहुल गांधी जी का घर। ज्ञात हो कि यह नेम प्लेट उस दौरान लगाई गई है जब राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने को लेकर नोटिस मिला है।
महाभियान की हुई है शुरुआत, कांग्रेस नेता बोले- हमें डराया नहीं जा सकता
इस नोटिस के बाद कांग्रेस ने महाभियान की शुरुआत की है। इस महाभियान का नाम मेरा घर राहुल गांधी का घर है। वाराणसी में इस अभियान को प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के द्वारा शुरू किया गया। अजय राय ने कहा कि कांग्रेस के हर कार्यकर्ता का घर राहुल गांधी का घर ही है। सरकार जो चाहे प्रयास कर ले लेकिन कांग्रेस नेता को डराया नहीं जा सकता है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी कार्यकर्ता मजबूती के साथ में खड़े हुए हैं। वहीं इस बीच एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं के द्वारा महात्मा गांधी पर सामने आए बयान की जमकर निंदा भी की। एनएसयूआई की बीएचयू इकाई के अध्यक्ष राजीव नयन के द्वारा बताया गया कि जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल के बयान से देश के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। लिहाजा उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
क्या है पूरा मामला
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद उन्हें तत्काल घर खाली करने का आदेश मिला है। इसके बाद राहुल ने पत्र के जवाब कहा कि वह नियम के अनुसार जल्द घर खाली कर देंगे। जिसके बाद देशभर में मेरा घर राहुल गांधी का घर कैंपेन चल रहा है। लोगों का आरोप है कि राहुल गांधी के द्वारा आवाज उठाए जाने पर उनकी सदस्यता छीनी गई है। ट्विटर समेत कई जगहों पर इस अभियान को लेकर ट्रेंड चल रहा है और लोग अपने घरों के बाहर पोस्टर भी लगा रहे हैं।
अलीगढ़: बेरोजगार बेटे ने की माता-पिता की निर्मम हत्या, 20 बीघा जमीन के चक्कर में गई बुजुर्गों की जान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।