अलीगढ़: बेरोजगार बेटे ने की माता-पिता की निर्मम हत्या, 20 बीघा जमीन के चक्कर में गई बुजुर्गों की जान

यूपी के अलीगढ़ में बुजुर्ग माता पिता की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन के चक्कर में पिता की हत्या की और इस बीच मां के नींद से जगने पर उसे भी मौत के घाट उतारा।

अलीगढ़: पुलिस ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाला आरोपी धीरेंद्र खुद दो बच्चों को पिता है और बेरोजगार है। पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग अभिभावक अपने बेटे को संपत्ति देने के इच्छुक नहीं थे और इसी के चलते अक्सर उसकी बहन भी पिता से होती रहती थी।

मृतकों के गले और शरीर पर मिले थे चोट के निशान

Latest Videos

मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार 24 मार्च की रात धीरेंद्र कुमार के द्वारा पिता को मारने का प्रयास किया गया। हालांकि इसी बीच शोर सुनकर उसकी मां भी जग गई। जिसके चलते आरोपी ने अपनी मां को भी मार डाला। आपको बता दें कि 25 मार्च को इगलाश थाने के बादामपुर गांव में दो शव एक झोपड़ी में मिले थे। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक दंपती के शरीर और गर्दन पर चोट के निशान मिले थे। पता चला कि मृतक किसान रामजी लाल के पास तकरीबन 20 बीघा खेती थी। वह अपनी पत्नी भगवान देवी के साथ खेत के पास ही झोपड़ी में रहता था। उसके तीन पुत्र एक ही गांव में निवास करते हैं। मामले में पुलिस ने झोपड़ी से मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

आरोपी ने कबूल किया गुनाह, संपत्ति विवाद में किया डबल मर्डर

पड़ताल में पता लगा कि दंपती की हत्या उसके बेटे के द्वारा ही की गई है। आरोपी ने खुद ही अपने गुनाह को भी कबूल किया है। जिसके बाद उसे जेल में भेजा गया। आरोपी ने बताया कि संपत्ति के विवाद के चलते ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी अपने पिता को मौत के घाट उतार रहा था, हालांकि इसी बीच उसकी मां जग गई और उसने इस घटना को देख लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

उम्रकैद की सजा के ऐलान के बाद अतीक को नहीं मिली नैनी जेल में एंट्री, साबरमती जेल जाने से पहले बढ़ा माफिया का बीपी

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi