अलीगढ़: बेरोजगार बेटे ने की माता-पिता की निर्मम हत्या, 20 बीघा जमीन के चक्कर में गई बुजुर्गों की जान

Published : Mar 29, 2023, 11:20 AM IST
Aligarh Double Murder

सार

यूपी के अलीगढ़ में बुजुर्ग माता पिता की निर्मम हत्या के मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने जमीन के चक्कर में पिता की हत्या की और इस बीच मां के नींद से जगने पर उसे भी मौत के घाट उतारा।

अलीगढ़: पुलिस ने अपने बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बुजुर्ग माता-पिता की हत्या करने वाला आरोपी धीरेंद्र खुद दो बच्चों को पिता है और बेरोजगार है। पड़ताल में सामने आया कि बुजुर्ग अभिभावक अपने बेटे को संपत्ति देने के इच्छुक नहीं थे और इसी के चलते अक्सर उसकी बहन भी पिता से होती रहती थी।

मृतकों के गले और शरीर पर मिले थे चोट के निशान

मामले को लेकर पुलिस उपाधीक्षक राजीव द्विवेदी ने बताया कि शुक्रवार 24 मार्च की रात धीरेंद्र कुमार के द्वारा पिता को मारने का प्रयास किया गया। हालांकि इसी बीच शोर सुनकर उसकी मां भी जग गई। जिसके चलते आरोपी ने अपनी मां को भी मार डाला। आपको बता दें कि 25 मार्च को इगलाश थाने के बादामपुर गांव में दो शव एक झोपड़ी में मिले थे। मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया तो पड़ताल शुरू की गई। पुलिस ने बताया कि मृतक दंपती के शरीर और गर्दन पर चोट के निशान मिले थे। पता चला कि मृतक किसान रामजी लाल के पास तकरीबन 20 बीघा खेती थी। वह अपनी पत्नी भगवान देवी के साथ खेत के पास ही झोपड़ी में रहता था। उसके तीन पुत्र एक ही गांव में निवास करते हैं। मामले में पुलिस ने झोपड़ी से मिले दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।

आरोपी ने कबूल किया गुनाह, संपत्ति विवाद में किया डबल मर्डर

पड़ताल में पता लगा कि दंपती की हत्या उसके बेटे के द्वारा ही की गई है। आरोपी ने खुद ही अपने गुनाह को भी कबूल किया है। जिसके बाद उसे जेल में भेजा गया। आरोपी ने बताया कि संपत्ति के विवाद के चलते ही उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया। आरोपी अपने पिता को मौत के घाट उतार रहा था, हालांकि इसी बीच उसकी मां जग गई और उसने इस घटना को देख लिया। जिसके बाद आरोपी ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया।

उम्रकैद की सजा के ऐलान के बाद अतीक को नहीं मिली नैनी जेल में एंट्री, साबरमती जेल जाने से पहले बढ़ा माफिया का बीपी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर