
तेज रफ्तार और आधुनिक सुविधाओं के लिए जानी जाने वाली नमो भारत ट्रेन उस वक्त विवादों में आ गई, जब इसके प्रीमियम कोच के भीतर खुलेआम शारीरिक संबंध बनाने का मामला सामने आया। मामला यहीं नहीं रुका, बल्कि इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। अब इस पूरे प्रकरण में गाजियाबाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं।
यह घटना 24 नवंबर 2025 की बताई जा रही है। ट्रेन नंबर 23 दुहाई स्टेशन से मुरादनगर की ओर जा रही थी। इसी दौरान प्रीमियम कोच में सवार एक युवक और युवती ने सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें कीं और शारीरिक संबंध बनाए। ट्रेन में मौजूद अन्य यात्रियों के लिए यह स्थिति असहज और आपत्तिजनक थी।
यह भी पढ़ें: UP News: WhatsApp स्टेटस पर मृत पत्नी की फोटो लगाया, फिर युवक ने कर ली आत्महत्या
एनसीआरटीसी के सिक्योरिटी हेड दुष्यंत कुमार की ओर से मुरादनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात युवक और युवती के खिलाफ सार्वजनिक स्थान पर अश्लील कृत्य करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर दोनों की पहचान में जुटी हुई है।
जांच के दौरान एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सामने आया कि ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ ने ड्यूटी के दौरान ऑपरेटर केबिन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया था। इसके बाद उसने यह वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
एनसीआरटीसी के नियमों के मुताबिक ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल और किसी यात्री का वीडियो बनाकर शेयर करना गंभीर अनुशासनहीनता है। इसी आधार पर संबंधित कंपनी ने 3 दिसंबर 2025 को ट्रेन ऑपरेटर ऋषभ को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही उसके खिलाफ भी पुलिस ने अलग से केस दर्ज किया है।
मुरादनगर थाना पुलिस ने 22 दिसंबर 2025 की रात दोनों एफआईआर दर्ज की। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो, मोबाइल डेटा और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों की पहचान कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना के बाद नमो भारत जैसे आधुनिक पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में यात्रियों की निजता, सुरक्षा और कर्मचारियों की जिम्मेदारी को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। एनसीआरटीसी और पुलिस प्रशासन दोनों का दावा है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: अलीगढ़: पहले कुत्ते ने काटा, फिर युवक खुद कुत्ते जैसा करने लगा व्यवहार, VIDEO ने सबको चौंकाया
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।