
NEET aspirant raped by Coaching teachers: घर, बाजार, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग, कहीं भी महिलाएं और युवतियां सुरक्षित नहीं हैं। डॉक्टर बनने की ख्वाहिश लेकर नीट की तैयारी करने एक कोचिंग गई लड़की, वहां पढ़ाने वाले दो शिक्षकों की हैवानियत की शिकार हो गई। बॉयो और केमिस्ट्री की कोचिंग देने वाले दोनों शिक्षकों ने मेडिकल की तैयारी कर रही अभ्यर्थी के साथ रेप तो किया ही उसे बार-बार मुंह न खोलने के लिए धमकाते भी रहे। हालांकि, तैयारी करने वाली दूसरी लड़की ने जब अपने साथ हुए रेप के खिलाफ आवाज उठाई तो पहली ने भी हौसला दिखाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि शिक्षकों में से एक को पहले गिरफ्तार किया गया था जब एक अन्य छात्रा का यौन उत्पीड़न सामने आया था और सीसीटीवी में साबित हुआ था। इसके बाद पीड़िता को भी शिकायत दर्ज कराने का साहस मिला। दोनों शिक्षकों को अरेस्ट कर लिया गया है।
कानपुर पुलिस को छात्रा ने अपनी आपबीती बताते हुए शिकायत दर्ज करायी है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह 2022 में नीट की तैयारी करने कानपुर गई थी। इसके लिए एक कोचिंग सेंटर में एडमिशन कराया था। इसी साल जनवरी में उसे बॉयोलोजी पढ़ाने वाले 32 वर्षीय साहित सिद्दीकी ने अपने घर पर एक पार्टी में इनवाइट किया। उन्होंने उससे बताया कि इसमें सभी छात्र-छात्रा आएंगे। पीड़िता ने बताया कि जब वह उनके फ्लैट पर पहुंची तो कोई दूसरा स्टूडेंट नहीं था। सिद्दीकी ने उसे कोई ड्रिंक पिलायी। उसके साथ रेप किया और उसे शूट कर लिया। पीड़िता ने बताया कि इस घटना के बाद आरोपी शिक्षक उसे बार बार उस वीडियो के नाम पर धमकाता और फायदा उठाता रहा। वह उसे कई पार्टियों में भी साथ ले जाने को मजबूर किया। कुछ समय बाद वह उसे एक पार्टी में केमिस्ट्री के टीचर विकास पोरवाल के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया। उसने बताया कि विकास पोरवाल ने भी उसके साथ रेप किया।
पीड़िता ने बताया कि होली पर वह अपने माता-पिता से मिलने घर गई थी तो आरोपी सिद्दीकी ने फोन कर उसे वापस आने को धमकी देकर मजबूर किया। उसने कहा कि अगर वह नहीं आई तो परिवार को नुकसान पहुंचाएगा।
पुलिस ने बताया कि आरोपी शिक्षक सिद्दीकी का एक अन्य स्टूडेंट के साथ सेक्सुअल हैरेसमेंट का वीडियो वायरल हुआ तो उसके खिलाफ केस दर्ज कर अरेस्ट किया गया। आरोपी के अरेस्ट होने के बाद पहली पीड़िता ने भी हौसला दिखाते हुए दो शिक्षकों के खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करायी है। सिद्दीकी के अरेस्ट होने के बाद छात्रा का डर दूर हो गया और उसने एफआईआर कराया।
यह भी पढ़ें:
सुक्खू जी का समोसा किसने खाया? भाजयुमो ने 'समोसा मार्च' में बोला तीखा हमला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।