NEET 2025 में UP के 1.70 लाख छात्र पास, लेकिन सीटें सिर्फ 11,850! अब क्या होगा?

Published : Jun 15, 2025, 11:17 AM IST
NEET UG 2025

सार

mbbs admission process up 2025: यूपी में NEET UG 2025 में 1.70 लाख से ज़्यादा छात्र सफल हुए, लेकिन MBBS सीटें सिर्फ़ 11,850 हैं। लखनऊ के मुक्तेश तन्मय ने टॉप किया है। क्या सभी सफल छात्रों को मनचाही सीट मिलेगी?

neet ug 2025 up results : नीट यूजी 2025 में उत्तर प्रदेश के छात्रों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस बार प्रदेश के 1.70 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए हैं, लेकिन राज्य में कुल सिर्फ 11,850 एमबीबीएस सीटें हैं। इसमें से सरकारी कॉलेजों में 5,250 सीटें हैं जबकि निजी कॉलेजों में 6,600 सीटें उपलब्ध हैं। यानि सफल अभ्यर्थियों की संख्या सीटों से कई गुना अधिक है। ऐसे में कटऑफ हाई रहने की पूरी संभावना है।

दूसरे राज्यों से भी यूपी की मेडिकल सीटों पर नजर

नीट में ऑल इंडिया रैंक के आधार पर काउंसिलिंग होगी, ऐसे में कई राष्ट्रीय संस्थानों में यूपी के छात्र जाएंगे तो वहीं दूसरे राज्यों के छात्र उत्तर प्रदेश के कॉलेजों में दाखिला लेने आएंगे। इसके चलते प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी।

डेंटल और आयुष की सीटें भी विकल्प में

प्रदेश में डेंटल की भी कुल 2,220 सीटें हैं, जिसमें से केजीएमयू में 70 और निजी कॉलेजों में 2,150 सीटें हैं। वहीं, आयुष कोर्सेस (आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी) के करीब 7,500 सीटें मौजूद हैं, जिनमें अभी और 500 सीटें बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। ये सीटें कम मेरिट वाले छात्रों के लिए विकल्प बनेंगी।

यह भी पढ़े: लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा ड्रग्स खुलासा: बैंकॉक से आई फ्लाइट में मिले करोड़ों के नशे के पैकेट

यूपी टॉपर बने लखनऊ के मुक्तेश तन्मय

लखनऊ के मुक्तेश तन्मय ने नीट यूजी 2025 में ऑल इंडिया 36वीं रैंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान पाया। उन्होंने 720 में से 661 अंक प्राप्त किए। जनरल कैटेगरी में उनकी रैंक 28 रही। हालांकि नोएडा के हर्ष केदावत ने ऑल इंडिया 9वीं रैंक पाई, लेकिन वह दिल्ली (एनसीटी) कोटे में आते हैं। इसलिए मुक्तेश यूपी टॉपर घोषित हुए।

अनंत चौरसिया बने दूसरे टॉपर, अयोध्या के अनूप भी टॉप लिस्ट में

लखनऊ के ही अनंत चौरसिया ने ऑल इंडिया 44वीं रैंक पाई और प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया। वहीं अयोध्या के अनूप तिवारी ने ऑल इंडिया 59वीं रैंक प्राप्त की। तीनों ही छात्रों ने सफलता का श्रेय मेहनत, अनुशासन और परिवार के सहयोग को दिया।

अनंत की तैयारी में मॉक टेस्ट ने निभाई अहम भूमिका

अनंत चौरसिया ने कहा, "मैंने खूब मॉक टेस्ट दिए और सेल्फ स्टडी की।" रोजाना औसतन 10 घंटे की पढ़ाई की और कोचिंग में पढ़ाए गए टॉपिक्स का लगातार रिवीजन किया। अनंत के पिता बैंक मैनेजर थे जिनका निधन 2020 में हो गया। उनकी मां बैंक में क्लर्क हैं। अनंत का लक्ष्य है कि वह एक बेहतर डॉक्टर बनकर समाज की सेवा करें।

काउंसिलिंग के लिए छात्रों को रहना होगा तैयार

अब छात्रों की नजरें काउंसिलिंग प्रक्रिया पर हैं। एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष कोर्सेस की काउंसिलिंग जल्द शुरू होगी, जिसमें मेरिट के आधार पर कॉलेज आवंटन होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि काउंसिलिंग में समझदारी से विकल्प भरना और डॉक्यूमेंट तैयार रखना बेहद जरूरी होगा।

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो बनेगी ऐंबुलेंस! मरीजों को मिलेगा ‘ग्रीन कॉरिडोर’ का फायदा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द