NEET-UG Exam Paper Leak केस में बिहार पुलिस के निशाने पर प्रयागराज के बाप-बेटे की जोड़ी

इस वक्त देशभर में NEET एग्जाम पेपर लीक (NEET-UG Exam Paper Leak) को लेकर हंगामा मचा हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों से घोटाले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है।

sourav kumar | Published : Jul 1, 2024 1:22 AM IST / Updated: Jul 01 2024, 09:41 AM IST

NEET-UG Exam Paper Leak: इस वक्त देशभर में NEET एग्जाम पेपर लीक (NEET-UG Exam Paper Leak) को लेकर हंगामा मचा हुआ है। देश के अलग-अलग राज्यों से घोटाले में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की कवायद जारी है। इसी क्रम में बिहार पुलिस के हाथों एक और कामयाबी लगती हुई नजर आ रही है। इस बार बिहार पुलिस ने NEET UG पेपर लीक मामले में प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी इलाके के एक डॉक्टर डॉ. आरपी पांडे और उनके बेटे राज पांडे को रडार पर लिया है। जांच के दौरान पता चला कि डॉक्टर ने अपने बेटे (NEET अभ्यर्थी) के लिए सॉल्वर का इंतजाम किया था। इसके लिए बाप ने पेपर सॉल्वर को 4 लाख रुपए का भुगतान किया था। बिहार पुलिस दोनों का पता लगाने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन वे फरार हैं।

पुलिस जांच में पता चला कि प्रयागराज के ADA कॉलोनी में रहने वाले डॉ. आरपी पांडे नैनी क्षेत्र में निजी अस्पताल चलाते हैं। डॉक्टर का बेटा राज पांडे, NEET का अभ्यर्थी था। 5 मई को बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मालीघाट में डीएवी पब्लिक स्कूल के एक परीक्षा केंद्र पर राज पांडे के स्थान पर परीक्षा देते हुए एक सॉल्वर पकड़ा गया। सॉल्वर की पहचान राजस्थान के हुकमा राम के रूप में हुई, जो AIIMS-जोधपुर में MBBS थर्ड ईयर का छात्र था।

ये भी पढ़ें: कौन हैं बिहार NEET पेपर लीक घोटाले का मास्टरमाइंड सिकंदर यादवेंदु? जानें हर जरूरी बात

सॉल्वर से कोटा में हुई थी मुलाकात

पुलिस पकड़े गए स्टुडेंट से जुड़े एग्जाम सेंटर के मैनेजमेंट की भूमिका की भी जांच कर रही है क्योंकि बायोमेट्रिक परीक्षण के बावजूद हुकमा राम को परीक्षा में बैठने की अनुमति दी गई थी। प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बिहार पुलिस राज पांडे और उनके पिता की तलाश कर रही है. जांच से पता चला कि राज पांडे की मुलाकात सॉल्वर से कोटा में हुई थी, जहां वह NEET परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

ये भी पढ़ें: ऑनलाइन होगा NEET एग्जाम!, पेपर लीक मामले में मचे हंगामे के बीच सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

कथावाचक Pradeep Mishra को नाक रगड़कर क्यों मांगनी पड़ी माफी? राधा रानी विवाद की पूरे देश में चर्चा
T20 World Cup 2024 Price Money: जीत पर Team India को मिले इतना करोड़| Ind vs SA T20 WC
Weather Update: उत्तर भारत में अगले चार दिन भारी बारिश, इन राज्यों में येलो अलर्ट|Monsoon
Deputy Speaker की पोस्ट के लिए Mamata Banerjee ने सुझाया किसका नाम? Rajnath Singh को आया फोन!
T20 World Cup चैंपियन टीम के लिए BCCI ने खोला खजाने का पिटारा, Jay Shah का Team India के लिए ऐलान