न बुलेट मिली-न दुल्हन: एक गलती के बाद दूल्हे पक्ष ने कान पकड़कर मांगी माफी, फिर भी लड़की ने किया शादी से इनकार

यूपी के बागपत में एक युवती ने शादी से ठीक पहले इंकार कर दिया। दरअसल दूल्हे ने शादी से कुछ दिन पहले बुलेट और चेन की मांग की थी। इसके बाद युवक के परिजनों को कान पकड़कर पंचायत में माफी भी मांगनी पड़ी।

बागपत: बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि लालच बुरी बला है। यह कहावत एक बार फिर से बागपत जनपद में सच साबित हो गई है। यहां शादी के 2 दिन पहले एक युवक ने ससुरालवालों से बुलेट और सोने की चेन की मांग रख दी। उसने धमकी दी कि मांग पूरी न करने पर शादी नहीं हो पाएगी। इस बीच लड़के के परिजन लड़की के घर तक पहुंचे और कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन इस मामले को लेकर पंचायत बैठे और युवती ने साफ कर दिया कि वह शादी नहीं करेगी। युवती के इस फैसले से दोनों पक्षों ने अपना-अपना सामान वापस ले लिया और शादी टूट गई।

शादी की तैयारियों के बीच युवक के फोन से टूटा रिश्ता

Latest Videos

आपको बता दें कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता तकरीबन 5 माह पहले सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव के युवक के साथ तय हुआ था। इस मामले में 21 फरवरी को शादी होनी थी, 5 दिन पहले ही लग्न और सगाई की रस्म हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। इसी बीच होने वाले दूल्हे ने युवती को फोन कर दहेज में बुलेट और चेन की मांग कर दी। दूल्हे ने कहा कि यह मांग पूरी न होने पर शादी नहीं हो सकेगी।

पंचायत में माफी मांगने के बाद भी नहीं बन सकी बात

इस मामले की जानकारी दूल्हे के परिजनों को लगने पर वह लड़की के घर पहुंचे और समाज के लोगों के साथ पंचायत की और माफी भी मांगी। हालांकि लड़की के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच युवती ने कहा कि वह दहेजलोभी से शादी नहीं करेगी। युवती पक्ष के लोगों ने कहा कि जब उन्होंने दूल्हे से पिता और अन्य लोगों से बातचीत कराने को कहा था तो उसने इंकार कर दिया था। इसी के चलते उन्होंने रिश्ता तोड़ने का मन बन लिया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। मामले को लेकर स्थानीय थाना सिंघावली प्रभारी सत्योंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की पड़ताल करवाई जाएगी।

UP Budget session: बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या बोले अखिलेश यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?