न बुलेट मिली-न दुल्हन: एक गलती के बाद दूल्हे पक्ष ने कान पकड़कर मांगी माफी, फिर भी लड़की ने किया शादी से इनकार

Published : Feb 21, 2023, 12:38 PM ISTUpdated : Feb 21, 2023, 02:14 PM IST
medical test every couple should get done before marriage

सार

यूपी के बागपत में एक युवती ने शादी से ठीक पहले इंकार कर दिया। दरअसल दूल्हे ने शादी से कुछ दिन पहले बुलेट और चेन की मांग की थी। इसके बाद युवक के परिजनों को कान पकड़कर पंचायत में माफी भी मांगनी पड़ी।

बागपत: बड़े बुजुर्ग अक्सर कहते हैं कि लालच बुरी बला है। यह कहावत एक बार फिर से बागपत जनपद में सच साबित हो गई है। यहां शादी के 2 दिन पहले एक युवक ने ससुरालवालों से बुलेट और सोने की चेन की मांग रख दी। उसने धमकी दी कि मांग पूरी न करने पर शादी नहीं हो पाएगी। इस बीच लड़के के परिजन लड़की के घर तक पहुंचे और कहा कि उन्हें बेटे की हरकत के बारे में जानकारी नहीं थी। लेकिन इस मामले को लेकर पंचायत बैठे और युवती ने साफ कर दिया कि वह शादी नहीं करेगी। युवती के इस फैसले से दोनों पक्षों ने अपना-अपना सामान वापस ले लिया और शादी टूट गई।

शादी की तैयारियों के बीच युवक के फोन से टूटा रिश्ता

आपको बता दें कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती का रिश्ता तकरीबन 5 माह पहले सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के गांव के युवक के साथ तय हुआ था। इस मामले में 21 फरवरी को शादी होनी थी, 5 दिन पहले ही लग्न और सगाई की रस्म हुई थी। दोनों परिवार शादी की तैयारियों में जुटे हुए और रिश्तेदारों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया था। इसी बीच होने वाले दूल्हे ने युवती को फोन कर दहेज में बुलेट और चेन की मांग कर दी। दूल्हे ने कहा कि यह मांग पूरी न होने पर शादी नहीं हो सकेगी।

पंचायत में माफी मांगने के बाद भी नहीं बन सकी बात

इस मामले की जानकारी दूल्हे के परिजनों को लगने पर वह लड़की के घर पहुंचे और समाज के लोगों के साथ पंचायत की और माफी भी मांगी। हालांकि लड़की के परिजनों ने शादी से इंकार कर दिया। इस बीच युवती ने कहा कि वह दहेजलोभी से शादी नहीं करेगी। युवती पक्ष के लोगों ने कहा कि जब उन्होंने दूल्हे से पिता और अन्य लोगों से बातचीत कराने को कहा था तो उसने इंकार कर दिया था। इसी के चलते उन्होंने रिश्ता तोड़ने का मन बन लिया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस से शिकायत नहीं की गई है। मामले को लेकर स्थानीय थाना सिंघावली प्रभारी सत्योंद्र सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने पर मामले की पड़ताल करवाई जाएगी।

UP Budget session: बजट सत्र के दूसरे दिन सीएम योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या बोले अखिलेश यादव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कंपकंपाने वाली ठंड, जानें कितना रहेगा तापमान
यमुना एक्सप्रेस-वे हादसा: मुझे बचा लो..बस में फंसे पिता का मौत से पहले बेटी को आखिरी कॉल