यूपी बजट सत्र 2023: दूसरे दिन सीएम योगी ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, जानिए क्या बोले अखिलेश यादव

यूपी बजट सत्र 2023 के दूसरे दिन मंगलवार को दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव ने भी दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इसी बीच अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना भी साधा।

लखनऊ: यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन की कार्यवाही 11 बजे शुरू हुई। सीएम योगी ने अपने संबोधन में सदन में दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। इस बीच उन्होंने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है।

सीएम योगी ने कहा हम तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार

Latest Videos

विधानमंडल के सभी सदस्यों को सदन में सारगर्भित चर्चा कर समस्याओं के समाधान और क्षेत्र के विकास के लिए सहयोग देने की बात भी कही गई। सत्र के दौरान बीच जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र से संबंधित मुद्दो को सदन के पटल पर रखने का अवसर मिलेगा। इसी के साथ वह सरकार की ध्यान तमाम मुद्दों की ओर आकर्षित भी कर सकेंगे।

अखिलेश यादव ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि

अखिलेश यादव ने सदन में दिवगंत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। राहुल कोल को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी छवि सरल व्यक्ति के रूप में रही है। वह जिस समाज से आते थे उनके कल्याण के लिए उन्होंने अनेकों काम किए। सत्ताधारी दल के सहयोगी दल से होने के बावजूद उन्होंने वंचित वर्ग के बीच अपनी एक अलग ही छवि बनाई थी। समाजिक न्याय की लड़ाई में वह सफल थे। राहुल कोल के निधन से सदन को क्षति पहुंची है। इसी के साथ अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने पूर्व अध्यक्ष केसरीनाथ त्रिपाठी के निधन पर शोक व्यक्त किया। सत्र के दौरान अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कानपुर की घटना को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बुलडोजर चलाकर झोपड़ी में आग लगाकर लोगों की जान ली जा रही। जो अधिकारी थे वह क्या कर रहे थे। पुलिस और प्रशासन वहां से भाग रहा है जिस पर लोगों को बचाने की जिम्मेदारी है। सदन में चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि क्या सदन में भी बुलडोजर आएगा। विधानसभा में चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर विधायक जनता के सवाल लेकर बैठते हैं यह पुरानी परंपरा है। जो सरकार पत्रकारों पर लाठी चला दे और झोपड़ी पर बुलडोजर चलाकर मां-बेटी की जान ले ले उससे क्या उम्मीद की जाए। उन्होंने कहा कि सपा जातीय जनगणना के पक्ष हैं। सपा की सरकार प्रदेश में होती तो अब तक जातीय जनगणना हो चुकी होती।

राज्यपाल ने सत्र के पहले दिन सरकार को बताया था सफल

आपको बता दें कि सत्र के पहले दिन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा सरकार की उपलब्धियों को गिनाया गया। इसी के साथ उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य, ढांचागत विकास, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर पूरी तरह से सफल है।

'नहीं करूंगी इससे शादी' घुड़चढ़ी में दूल्हे को देख बदला दुल्हन का इरादा, घरवालों ने बुलाया दूसरा दूल्हा फिर हुए 7 फेरे

Share this article
click me!

Latest Videos

'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts