
Nikki Murder Case: सपनों और संघर्षों से भरी जिंदगी जी रही निक्की की कहानी एक दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई। इंस्टाग्राम पर अपनी पहचान बनाने वाली और पार्लर चलाने वाली निक्की की मौत ने पूरे इलाके को झकझोर दिया है। पुलिस अब तक उसके पति, सास, देवर और ससुर को गिरफ्तार कर चुकी है। लेकिन सवाल यह है कि आखिर क्यों निक्की को अपनी ही ससुराल में ऐसी यातना झेलनी पड़ी?
निक्की की बड़ी बहन कंचन ने गंभीर आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की असली वजह 36 लाख रुपए की दहेज की मांग है। कंचन ने कहा कि निक्की को लगातार प्रताड़ित किया जाता था और उसी कारण उसे जिंदा जलाकर मार डाला गया।
पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि निक्की का पति विपिन उससे पार्लर बंद करने और सोशल मीडिया पर रील बनाने से रोकता था। दोनों के बीच इसको लेकर कई बार कहासुनी होती थी। निक्की के पिता का कहना है कि पार्लर और रील से उनकी बेटी का काम आगे बढ़ रहा था, इसमें गलत क्या था?
यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 5 दिन का महा-आयोजन, क्यों है UP International Trade Show इतना खास?
निक्की के पिता का दर्द शब्दों में छलक उठा। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी अपने दम पर पार्लर चला रही थी और रील्स बनाती थी, इसमें गलत क्या था? इंस्टाग्राम पर वीडियो डालने से उसके काम को पहचान मिल रही थी। उसको मारने की जरूरत क्या थी? अगर ससुराल वालों को उसकी रील्स से परेशानी थी तो उसे मेरे पास छोड़ देते। मैं अपनी बेटी को पाल-पोसकर रख लेता।"
निक्की और उसकी बहन कंचन मिलकर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर "Makeover by Kanchan" नाम से अकाउंट चलाती थीं। इंस्टाग्राम पर उनके 54,500 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। दोनों ने दिसंबर 2016 में एक ही परिवार में शादी की थी - निक्की ने विपिन से और कंचन ने रोहित भाटी से।
फोर्टिस अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला गंभीर रूप से झुलसी हालत में भर्ती है। हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद निक्की के परिवारवालों ने पुलिस थाने पहुंचकर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रविवार को पति विपिन और सास दया को गिरफ्तार किया। बाद में फरार चल रहे देवर रोहित और ससुर सतवीर भाटी को भी पकड़ लिया गया।
गिरफ्तारी से पहले विपिन ने पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली थी, जिसके बाद मुठभेड़ जैसी स्थिति बनी। पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे फिर से काबू किया गया।
निक्की के छोटे बेटे ने भी चौंकाने वाली बातें बताई हैं। बच्चे का कहना है कि उसकी दादी और पिता ने मिलकर उसकी मां को पहले पीटा और फिर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। यही बात अब परिवार के आरोपों को और मजबूत करती है।
विपिन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि निक्की ने खुद को आग लगाई। उसने दावा किया कि घटना के वक्त वह और उसके पिता घर पर मौजूद नहीं थे। वहीं, सोशल मीडिया पर एक कथित सीसीटीवी फुटेज और वीडियो भी वायरल हो रहे हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: 25-26 अगस्त को यूपी के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, IMD का अनुमान
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।