25-26 अगस्त को यूपी के इन हिस्सों में होगी भारी बारिश, IMD का अनुमान

Published : Aug 25, 2025, 12:54 PM IST
rain weather

सार

Uttar Pradesh weather update: अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का दौर जारी, मौसम विभाग ने 25-26 अगस्त को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में हल्की से तेज बारिश का अनुमान जताया, तापमान में गिरावट से लोगों को मिली राहत। 

Aligarh Rain Alert: उत्तर प्रदेश में सोमवार सुबह का आगाज़ बारिश की बूंदों के साथ हुआ। अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आसमान में घने बादल छाए रहे और रुक-रुककर बारिश होती रही। अगस्त की तपिश झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है, लेकिन मौसम विभाग ने चेताया है कि अगले दो दिनों तक बरसात का सिलसिला जारी रह सकता है।

UP Monsoon Update: क्यों बदला मौसम का मिज़ाज?

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मानसूनी हवाओं के सक्रिय होने की वजह से यूपी के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है। 25 और 26 अगस्त को कई जिलों में हल्की से तेज़ बारिश दर्ज की जा सकती है।

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: पति विपिन, जेठ, सास और ससुर गिरफ्तार, जानिए अब तक क्या-क्या हुआ?

अलीगढ़ का मौसम कैसा रहेगा?

अलीगढ़ में रविवार शाम से ही मौसम सुहाना हो गया।

  • सोमवार को सुबह 4 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई और शहर के कई इलाकों में रिमझिम फुहारें पड़ती रहीं।
  • आज अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.8 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
  • मंगलवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 32.9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी है, वहीं नमी बढ़ने से उमस भी महसूस की जा रही है।

किन-किन जिलों में बरसेंगे बादल?

मौसम विभाग ने बताया कि आज पश्चिमी यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, आज़मगढ़, अयोध्या, बाराबंकी, लखनऊ, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, एटा, बदायूं, कासगंज, संभल और बुलंदशहर में बारिश होगी।

इसके अलावा पूर्वी यूपी के गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, मथुरा, बागपत, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर, अमरोहा, रामपुर, मुरादाबाद, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर में भी बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में 5 दिन का महा-आयोजन, क्यों है UP International Trade Show इतना खास?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

चार्जिंग स्टैंड की आड़ में कफ सिरप तस्करी का भंडाफोड़, 30 हजार शीशियां बरामद
बात-बात पर FIR? नेहा सिंह का नया वीडियो आग की तरह फैल रहा सोशल मीडिया पर