
Noida airport building height restrictions: अगर आप नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर या बिल्डिंग बनाने की सोच रहे हैं, तो अब ज़रा रुक जाइए। उत्तर प्रदेश सरकार ने साफ कर दिया है कि एयरपोर्ट से 20 किलोमीटर के दायरे में ढाई मंजिल से ऊंचा कोई निर्माण नहीं किया जा सकता। यह निर्णय नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
उड़ानों की सुरक्षा और हवाई यातायात में रुकावट न हो, इसलिए ऊंची इमारतों पर रोक लगाई गई है। नोएडा एयरपोर्ट की उड़ानें टेकऑफ और लैंडिंग के दौरान किसी भी ऊंचे ढांचे से प्रभावित हो सकती हैं। इसी वजह से अब इस क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) अनिवार्य कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: 5 करोड़ का दहेज, निकाह की तैयारी और फिर ATS का छापा–छांगुर केस की चौंकाने वाली कहानी
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आसपास आने वाले गांव, यीडा (YEIDA) के सेक्टर और प्राधिकरण क्षेत्र – सभी इस प्रतिबंध के तहत आएंगे। नोएडा एयरपोर्ट की सीईओ किरन जैन पहले ही इस संबंध में पब्लिक नोटिस जारी कर चुकी हैं। अब जिलाधिकारी मनीष वर्मा के निर्देश पर गांव-गांव जाकर मुनादी की जाएगी ताकि लोग इस नए नियम से वाकिफ हो सकें।
प्रशासन और यमुना प्राधिकरण की संयुक्त टीमें अवैध निर्माण पर निगरानी रखेंगी। यदि किसी भी निर्माण में NOC नहीं ली गई है, तो उसे तत्काल गिरा दिया जाएगा। बिल्डरों और प्रॉपर्टी डीलरों के लिए यह एक साफ संदेश है कि कानून की अनदेखी भारी पड़ सकती है।
यह अनुमति केवल कागजी खानापूर्ति नहीं है। उड़ानों के नेविगेशन सिस्टम, रनवे अप्रोच और टेक्निकल सेफ्टी को देखते हुए यह NOC बेहद जरूरी है। किसी भी तरह की बाधा एयरपोर्ट के संचालन में बड़ी चुनौती बन सकती है।
अगर आप एयरपोर्ट के आसपास कोई फ्लैट, प्लॉट या निर्माणाधीन प्रोजेक्ट देख रहे हैं, तो सबसे पहले देखें कि उसमें यीडा की अनुमति है या नहीं। ज़मीन खरीदने से पहले अनापत्ति प्रमाण पत्र की वैधता ज़रूर जांचें।
यह भी पढ़ें: Supreme Court ने यूपी सरकार से मंगा जवाब : कांवड़ यात्रा में दुकानों पर QR कोड जरूरी क्यों ?
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।