
दिल्ली से सटे नोएडा से एक अजीबोगरीब ठगी का मामला सामने आया है, जिसमें प्यार, भरोसे और धोखे की कहानी ने सभी को चौंका दिया है। बिहार के रहने वाले एक कारोबारी ने अपनी गर्लफ्रेंड पर शादी का झांसा देकर 2 करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। 12 साल तक साथ रहने के बाद अब वह शादी से इंकार करने लगी, जिसके बाद कारोबारी को बड़ा झटका लगा।
बिहार मूल के व्यापारी मोहन चौहान रॉयल पीजी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के मालिक हैं। चौहान ने कोर्ट में दायर याचिका में बताया कि करीब 15 साल पहले उनकी दोस्ती क्षमा राय नाम की महिला से हुई थी, जो तीन साल बाद प्यार में बदल गई। आरोप है कि क्षमा के प्रभाव में आकर चौहान ने अपनी कंपनी की आधी हिस्सेदारी उसके नाम कर दी और नोएडा में खरीदे फ्लैट की पूरी रकम भी उसने ही चुकाई। मोहन चौहान का कहना है कि क्षमा ने रिश्ते के दौरान उनसे लग्जरी कार और कई महंगे उपहार भी लिए।
यह भी पढ़ें: इस बार धुआं नहीं, हरियाली से नहाएगी अयोध्या, जानिए योगी सरकार की अनोखी योजना
मोहन का आरोप है कि गर्लफ्रेंड 12 वर्षों तक शादी का वादा करती रही और इसी बहाने पैसे लेती रही। धीरे-धीरे रकम करीब ₹2 करोड़ तक पहुंच गई। लेकिन जब बात शादी की आई, तो क्षमा ने साफ इंकार कर दिया। चौहान का कहना है कि उसने पहले थाने में शिकायत दर्ज करानी चाही, मगर वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया।
कोर्ट ने सुनवाई के बाद पुलिस को आदेश दिया कि महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। आदेश के बाद सेक्टर 125 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस कारोबारी और महिला दोनों के बयान दर्ज कर रही है। जांच अधिकारी का कहना है कि सभी दस्तावेजों और वित्तीय लेनदेन की पड़ताल की जा रही है।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में थाना प्रभारी को 10000 रु. रिश्वत लेते एंटी करप्शन ने फिल्मी स्टाइल में दबोचा
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।