नोएडा की बिल्डिंग की 18वीं मंजिल से गिरकर 12वीं कक्षा के छात्र की मौत, जानें पूरा मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम के वक्त हुई, जब 18 वर्षीय लड़की बालकनी पर पौधों को पानी दे रही थी। हालांकि, पुलिस आकस्मिक मौत को संदिग्ध मान रही है

नोएडा। नोएडा एक्सटेंशन में एक ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी में गुरुवार (14 मार्च) को एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में अपार्टमेंट की 18वीं मंजिल की बालकनी से गिरकर 12वीं कक्षा की एक छात्रा की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शाम के वक्त हुई, जब 18 वर्षीय लड़की बालकनी पर पौधों को पानी दे रही थी। हालांकि, पुलिस आकस्मिक मौत को संदिग्ध मान रही है। पुलिस ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा एक्सटेंशन के बिसरख पुलिस स्टेशन क्षेत्र में हिमालय प्राइड सोसाइटी में बालकनी से गिरने के बाद मौके पर ही लड़की की मौत हो गई थी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घटना के बारे में जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस टीम निरीक्षण के लिए घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने PTI को बताया कि लड़की को हाल ही में स्कूल में अपनी आखिरी परीक्षा के नतीजे मिले थे और उसने इसे सफलतापूर्वक पास कर लिया था। वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित लड़की के माता-पिता शिक्षक हैं।

Latest Videos

नोएडा एक्सटेंशन में एक दिन पहले हुई मौत की घटना

पुलिस अधिकारी ने घटना के बारे में अनुमान लगाते हुए कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि पौधों को पानी देने के दौरान वो फिसल गईं और बालकनी से गिर गईं।" इस घटना से एक दिन पहले ही परीक्षा के दबाव के कारण कक्षा 7 के एक छात्र ने आत्महत्या कर ली थी। बताया जा रहा है कि संदिग्ध मामले में छात्र की कथित तौर पर पास की सोसायटी में अपनी इमारत की 22 वीं मंजिल से कूदने से मौत हो गई थी। वहीं बीते घटना के मात्र एक दिन के बाद 12 वीं कक्षा की छात्रा के मौत का मामला सामने आया।

ये भी पढ़ें: लखनऊ से Shocking खबर: पिता-भाई और रिश्तेदारों ने बेटी के साथ 9 साल तक किया रेप

Share this article
click me!

Latest Videos

Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts