पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को डायल 112 में जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस ने आरोपी को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने डायल 112 पर फोन कर पीएम और प्रदेश के सीएम की हत्या करने की धमकी दी थी। हांलाकि कॉल आने के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को ट्रैक कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। धमकी देने वाले का किसी आतंकी ग्रुप से कोई कनेक्शन नहीं है।
लखीमपुर से आरोपी ने किया था कॉल
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के लिए धमकी भरे कॉल आने पर पुलिस भी अलर्ट हो गई। डॉयल 112 पर डॉयरेक्ट कॉल कर आरोपी ने दोनों नेताओं को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस के मुताबिक कॉल को ट्रेस किया गया तो पता चला कि फोन लखीमपुर खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र इलाके से किया गया था। इस पुलिस ने स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी तो पुलिस जांच में जुटी।
पढ़ें UP : सीएम योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी, प्रदेश में मचा हड़कंप
हैदराबाद थाना पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया
घटना की जाकारी मिलने के बाद पुलिस एक्टिव हो गई। पता चला कि आरोपी युवक शिवकुमार ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान मारने की धमकी दी थी। शिवकुमार बुधैली नानकार गांव का रहने वाला है। आरोपी के मुताबिक पीएम मोदी और सीएम योगी को धमकी देने के पीछे उसका कोई खास उद्देश्य नहीं था। उसने यूं ही कॉल कर धमकी दे डाली थी।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस आरोपी शिवकुमार को थाने ले आई है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसे फोन कर धमकी देने के लिए किसी ने उकसाया था या कोई और बात तो नहीं है।