रामलला के द्वार बजेगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा, मध्य प्रदेश में हुआ तैयार, पहुंचा अयोध्या

अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया है। यह नगाड़ा मध्य प्रदेश के रीवा में तैयार किया गया है। बुधवार को ये अयोध्या पहुंचा है। 

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भी जगह-जगह से अद्भुत भेंट भेजी जा रही है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश से दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार अयोध्या राम मंदिर भेजा गया है। मध्य प्रदेश के रीवी डिस्ट्रिक्ट में तैयर इस विशालकाय भव्य नगाड़े को तैयार करने वाले ने इसे विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बताया है। रीवा की शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति की ओर से इसे तैयार किया गया है। 

नगाड़े पर लिखा है ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रामलला निर्माण और उद्घाटन से पहले देश भर से कुछ न कुछ भेंट भेजी जा रही थी और ये सिलसिला अभी तक जारी है। रीवा से आज दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या राम मंदिर पहुंचा तो सभी देखते ही रह गए। नगाड़े चारों तरफ ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’ लिखा हुआ है जो अपने आप में मन को भक्ति से भर देता है।

Latest Videos

पढ़ें अयोध्या में रामलला की परिक्रमा करते दिखे 'गरुड़ देव', वायरल वीडियो ने मोहा श्रद्धालुओं का मन

गिनीज बुक में दर्ज हुआ दुनिया का ये सबसे बड़ा नगाड़ा
रीवा में तैयार किया गया दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या राम मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है। खास बात ये है इस नगाड़े को गिनीज बुक के साथ ही एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा करार दिया है।  

मंदिर के पास बन रहे राम म्यूजियम में होगा स्थापित
इस भव्य नगाड़े को राम लला के द्वार पर बजाने के बाद फिलहाल मंदिर के पास ही कारसेवक पुरम में रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे राम म्यूजियम में इसे स्थापित कर दिया जाएगा। इस नगाड़े को बड़े से ट्रक पर रखकर अयोध्या ले जाया गया है। प्रयागराज से गुजरने के दौरान इसपर पुष्पवर्षा की गई। जगह-जगह लोगों ने इस भव्य नगाड़े का स्वागत किया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts