रामलला के द्वार बजेगा विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा, मध्य प्रदेश में हुआ तैयार, पहुंचा अयोध्या

Published : Mar 13, 2024, 06:34 PM IST
nagada 1

सार

अयोध्या में रामलला के मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार किया गया है। यह नगाड़ा मध्य प्रदेश के रीवा में तैयार किया गया है। बुधवार को ये अयोध्या पहुंचा है। 

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर के उद्घाटन के बाद भी जगह-जगह से अद्भुत भेंट भेजी जा रही है। ऐसे में अब मध्य प्रदेश से दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा तैयार अयोध्या राम मंदिर भेजा गया है। मध्य प्रदेश के रीवी डिस्ट्रिक्ट में तैयर इस विशालकाय भव्य नगाड़े को तैयार करने वाले ने इसे विश्व का सबसे बड़ा नगाड़ा बताया है। रीवा की शिव बारात आयोजन एवं जनकल्याण समिति की ओर से इसे तैयार किया गया है। 

नगाड़े पर लिखा है ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्या राम मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। रामलला निर्माण और उद्घाटन से पहले देश भर से कुछ न कुछ भेंट भेजी जा रही थी और ये सिलसिला अभी तक जारी है। रीवा से आज दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या राम मंदिर पहुंचा तो सभी देखते ही रह गए। नगाड़े चारों तरफ ‘श्रीराम जयराम जय जय राम’ लिखा हुआ है जो अपने आप में मन को भक्ति से भर देता है।

पढ़ें अयोध्या में रामलला की परिक्रमा करते दिखे 'गरुड़ देव', वायरल वीडियो ने मोहा श्रद्धालुओं का मन

गिनीज बुक में दर्ज हुआ दुनिया का ये सबसे बड़ा नगाड़ा
रीवा में तैयार किया गया दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा अयोध्या राम मंदिर की शोभा बढ़ा रहा है। खास बात ये है इस नगाड़े को गिनीज बुक के साथ ही एशिया बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा नगाड़ा करार दिया है।  

मंदिर के पास बन रहे राम म्यूजियम में होगा स्थापित
इस भव्य नगाड़े को राम लला के द्वार पर बजाने के बाद फिलहाल मंदिर के पास ही कारसेवक पुरम में रखा जाएगा। कहा जा रहा है कि अयोध्या में बन रहे राम म्यूजियम में इसे स्थापित कर दिया जाएगा। इस नगाड़े को बड़े से ट्रक पर रखकर अयोध्या ले जाया गया है। प्रयागराज से गुजरने के दौरान इसपर पुष्पवर्षा की गई। जगह-जगह लोगों ने इस भव्य नगाड़े का स्वागत किया। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए