फोटो शूट करवाने के चक्कर में बुरे फंसे दूल्हे राजा, पहुंच गए थाने...जानें ऐसा क्या किया

Published : Mar 13, 2024, 04:07 PM IST
groom car

सार

मुफ्फरपुर में एक दूल्हे को अपनी बारात ले जाते समय गाड़ी पर स्टंट दिखाना भारी पड़ गया। गाड़ी पर दूल्हे राजा कुछ इस तरह से फोटो शूट करा रहे थे कि पुलिस की नजर पड़ते ही उन्हें धर लिया। दूल्हे की गाड़ी को पुलिस थाने ले गई और सीज कर दिया।  

मुजफ्परपुर। शादी-ब्याह में कई  बार अति उत्साह भारी पड़ जाता है। यूपी में एक दूल्हे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया। बारात लेकर जा रहे दूल्हे राजा ने रील बनाने और डिफरेंट टाइप में फोटो शूट कराने के लिए कुछ ऐसा किया कि उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। दूल्हे से लेकर बाराती तक ने काफी मिन्नत की लेकिन पुलिस उन्हें लेकर थाने आ गई और गाड़ी भी सीज कर दी। 

सहारानपुर से मेरठ जा रही थी बारात
सहारनपुर के भयाल गांव के युवक अंकित की बारात मेरठ जा रही थी। दूल्हे अंकित अपनी एसयूवी गाड़ी में सवार होकर सजा धजा घर से निकला था। मुजफ्फर नगर से होकर गुजरने के दौरान दिल्ली देहरादून हाईवे पर पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया। यही नहीं गाड़ी को पुलिस थाने भी उठा ले गई। दूल्हे खिलाफ कार्रवाई भी की गई।   

पढ़ें  CPU और Mother board को युवक ने बनाया 'तवा', इसी पर सेंका पराठा, video viral

हाईवे पर कार की छत पर खड़े होकर करा रहे थे फोटो शूट
शहर से होकर गुजरने वाले दिल्ली देहरादून हाईवे पर दूल्हे राजा फोटो शूट करा रहे थे। खास बात ये है कि फोटो शूट भी कार की छत पर खड़े होकर कराया जा रहा था। ड्रोन के जरिए फोटो शूट कराया जा रहा था। सड़क पर इस तरह से गाड़ी रोक कर बीच में फोटो शूट कराने की न तो परमीशन रहती है और ये सड़क अधिनियम के तहत भी यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। बस फिर क्या था हाईवे से गुजर रही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई तो बारातियों की हालत पस्त हो गई।

बाराती गिड़गिड़ाए लेकिन एसयूवी उठा ले गई पुलिस
पुलिस पहुंची तो बाराती शादी का हवाला देकर मिन्नतें करने लगे। बारियों ने दोबारा ऐसा न करने के साथ माफी भी मांगी लेकिन पुलिस का दिल नहीं पिघला। पुलिस ने गाड़ी सीज करने के साथ उसे थाने लेकर आ गई।  

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?