फोटो शूट करवाने के चक्कर में बुरे फंसे दूल्हे राजा, पहुंच गए थाने...जानें ऐसा क्या किया

मुफ्फरपुर में एक दूल्हे को अपनी बारात ले जाते समय गाड़ी पर स्टंट दिखाना भारी पड़ गया। गाड़ी पर दूल्हे राजा कुछ इस तरह से फोटो शूट करा रहे थे कि पुलिस की नजर पड़ते ही उन्हें धर लिया। दूल्हे की गाड़ी को पुलिस थाने ले गई और सीज कर दिया।  

मुजफ्परपुर। शादी-ब्याह में कई  बार अति उत्साह भारी पड़ जाता है। यूपी में एक दूल्हे के साथ भी कुछ ऐसा ही हो गया। बारात लेकर जा रहे दूल्हे राजा ने रील बनाने और डिफरेंट टाइप में फोटो शूट कराने के लिए कुछ ऐसा किया कि उन्हें रास्ते में ही पुलिस ने रोक लिया। दूल्हे से लेकर बाराती तक ने काफी मिन्नत की लेकिन पुलिस उन्हें लेकर थाने आ गई और गाड़ी भी सीज कर दी। 

सहारानपुर से मेरठ जा रही थी बारात
सहारनपुर के भयाल गांव के युवक अंकित की बारात मेरठ जा रही थी। दूल्हे अंकित अपनी एसयूवी गाड़ी में सवार होकर सजा धजा घर से निकला था। मुजफ्फर नगर से होकर गुजरने के दौरान दिल्ली देहरादून हाईवे पर पुलिस ने दूल्हे की गाड़ी को रोक लिया। यही नहीं गाड़ी को पुलिस थाने भी उठा ले गई। दूल्हे खिलाफ कार्रवाई भी की गई।   

Latest Videos

पढ़ें  CPU और Mother board को युवक ने बनाया 'तवा', इसी पर सेंका पराठा, video viral

हाईवे पर कार की छत पर खड़े होकर करा रहे थे फोटो शूट
शहर से होकर गुजरने वाले दिल्ली देहरादून हाईवे पर दूल्हे राजा फोटो शूट करा रहे थे। खास बात ये है कि फोटो शूट भी कार की छत पर खड़े होकर कराया जा रहा था। ड्रोन के जरिए फोटो शूट कराया जा रहा था। सड़क पर इस तरह से गाड़ी रोक कर बीच में फोटो शूट कराने की न तो परमीशन रहती है और ये सड़क अधिनियम के तहत भी यह कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है। बस फिर क्या था हाईवे से गुजर रही पुलिस की नजर उनपर पड़ गई तो बारातियों की हालत पस्त हो गई।

बाराती गिड़गिड़ाए लेकिन एसयूवी उठा ले गई पुलिस
पुलिस पहुंची तो बाराती शादी का हवाला देकर मिन्नतें करने लगे। बारियों ने दोबारा ऐसा न करने के साथ माफी भी मांगी लेकिन पुलिस का दिल नहीं पिघला। पुलिस ने गाड़ी सीज करने के साथ उसे थाने लेकर आ गई।  

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News