UP की IAS अफसर घूंघट डालकर पहुंची अस्पताल, जिसके सच ने उड़ा दिए लोगों के होश

Published : Mar 13, 2024, 11:11 AM IST
irozabad sdm kriti raj

सार

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद की एसडीएम अफसर कृति राज चर्चा में बनी हुई हैं। क्योंकि वह अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए अचानक घूंघट डालकर पहुंची थीं। इसके बाद मरीजों की तरह लाइन में भी लग गईं। लेकिन सच जानकर लोगों को होश उड़ गए।

फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश). अभी तक आपने फिल्मों में ही देखा होगा कि कोई अफसर औचक निरीक्षण करने के लिए गोपनीत तरीके से मौके पर पहुंच जाए, जिससे कोई उसे पहचान नहीं सके। लेकिन उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में ऐसा रियल में हुआ है। जब एसडीएसम अफसर कृति राज एक सरकारी अस्पताल के हालात देखने के लिए घूंघट डालकर मरीज बनकर पहुंच गईं।

जानिए क्या है पूरा मामला

दरअसल, यह अनोखा मामला फिरोजाबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीदामई का है। जहां कुछ दिन पहले IAS ऑफिसर कृति राज शिकायत मिली थी कि यहां पर मरीजों से अस्पताल का स्टॉफ और डॉक्टर ना तो ठीक से व्यवहार करते हैं और ना ही समय पर इलाज करते हैं। एक मरीज ने बताया था कि वह एंटी रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए यहां पहुंचे थे। अस्पताल में मरीजों की लंबी लाइन लगी थीं, लेकिन डॉक्टर नदारद थे। बस इसी शिकायत पर हकीकत जानने एसडीएम अफसर मौके पर पहुंची थीं।

रजिस्टर में साइन...लेकिन गायब थे कर्मचारी

बता दें कि IAS ऑफिसर कृति राज जब अस्पताल पहुंची तो चुपचाप तरीके से घूंघट डालकर लोगों की लाइन में पर्ची कटवाने के लिए लाइन में लग गईं। कुछ देर बाद पर्ची कटवाई और डॉक्टर से मुलाकात भी हो गई, लेकिन डॉक्टर ने उनके साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया। इसके अलावा और भी कई ऐसी सीन देखने को मिले जो नियमों के खिलाफ थे। काफी सारी दवाईयां एक्सपायर होने के बाद भी स्टोर में रखी हुई थीं। वहीं जब वो मरीज के भर्ती वाले वार्ड में पहुंची तो वहां पर गंदगी का अबार लगा था। शौचालय, बेडशीट सब गंदे थे। इतना ही नहीं रजिस्टर देखा तो उसमें अस्पताल के कई कर्मचारियों के साइन थे, लेकिन उसमें से अधिकतर स्टॉफ गायब था।

IAS ऑफिसर ने दिया अपना परिचय तो उड़ गए होश...

यह पूरा मामला 12 मार्च का है, जब IAS ऑफिसर कृति राज अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची थीं। लेकिन जब उन्होंने अपना सही परिचय दिया तो वहां पर मौजूद डॉक्टर और स्टॉफ में हड़कंप मच गया। दनादन सभी कर्मचारी काम में जुट गए और साफ सफाई भी करवा दी। लेकिन एसडीएम अफसर ने दो टूक कहा कि आगे से अगर लापरवाही की शिकायत मिली तो सभी पर उचित कार्रवाई होगी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर