मुस्लिम जमात चीफ ने किया CAA का समर्थन, कहा- मुसलमान इस कानून से घबराएं नहीं बल्कि स्वागत करें

सीएए को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। खासकर मुसलिम समुदाय सीएए की खिलाफत कर रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के चीफ ने सीएए का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस कानून का समर्थन करना चाहिए। 

Yatish Srivastava | Published : Mar 12, 2024 10:00 AM IST

बरेली।  केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने बयान में कहा है कि मुसलमानों को सीएए का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई-बहनों को सीएए से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे उनकी नागरिकता पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। वे भारतीय हैं और रहेंगे। 

सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में गलतफहमियां
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सीएए कानून को लेकर मुस्लिम समाज में काफी सारी गलतफहमियां हो गई हैं जबकि यह सभी के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि सीएए कानून को काफी पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैं इस कानून का स्वागत करता हूं। पहले धर्म के नाम पर प्रताड़ित किए जाने वाले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले गैर-मुसलमानों को नागरिकता देने का नियम नहीं था। अब उन्हें नागरिकता दी जा रही है तो ये अच्छी पहल है। 

Latest Videos

पढ़ें सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा सीएए अधिसूचना विवाद, IUML ने कानून पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की याचिका

यह कानून नागरिकता छीन नहीं रहा, दे रहा
 मौलाना शहाबुद्दीन ने मुसलमानों को जागरूक करते हुए कहा कि इस कानून से घबराने की क्या जरूरत है। यह कानून नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि देने वाला है। ये बिना पहचान के रह रहे लोगों की भारत जैसे देश की पहचान देने वाला कानून है। इस कानून से भारत में रह रहे मुस्लिम समाज के लोगों की नागरिकता पर किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए सबको मिलकर इस कानून का स्वागरत करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इस कानून के प्रति जागरूक करना चाहिए।

 

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री