मुस्लिम जमात चीफ ने किया CAA का समर्थन, कहा- मुसलमान इस कानून से घबराएं नहीं बल्कि स्वागत करें

Published : Mar 12, 2024, 03:30 PM IST
CAA 2

सार

सीएए को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। खासकर मुसलिम समुदाय सीएए की खिलाफत कर रहा है। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के चीफ ने सीएए का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को इस कानून का समर्थन करना चाहिए। 

बरेली।  केंद्र सरकार ने एक दिन पहले ही सोमवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद मुस्लिम समुदाय की ओर से विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। इस बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने अपने बयान में कहा है कि मुसलमानों को सीएए का स्वागत करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुसलमान भाई-बहनों को सीएए से घबराने की जरूरत नहीं है। इससे उनकी नागरिकता पर कोई भी असर नहीं पड़ेगा। वे भारतीय हैं और रहेंगे। 

सीएए को लेकर मुस्लिम समाज में गलतफहमियां
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा कि सीएए कानून को लेकर मुस्लिम समाज में काफी सारी गलतफहमियां हो गई हैं जबकि यह सभी के हित के लिए है। उन्होंने कहा कि सीएए कानून को काफी पहले ही लागू कर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मैं इस कानून का स्वागत करता हूं। पहले धर्म के नाम पर प्रताड़ित किए जाने वाले पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से भारत आने वाले गैर-मुसलमानों को नागरिकता देने का नियम नहीं था। अब उन्हें नागरिकता दी जा रही है तो ये अच्छी पहल है। 

पढ़ें सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा सीएए अधिसूचना विवाद, IUML ने कानून पर रोक लगाने की मांग को लेकर दायर की याचिका

यह कानून नागरिकता छीन नहीं रहा, दे रहा
 मौलाना शहाबुद्दीन ने मुसलमानों को जागरूक करते हुए कहा कि इस कानून से घबराने की क्या जरूरत है। यह कानून नागरिकता छीनने वाला नहीं बल्कि देने वाला है। ये बिना पहचान के रह रहे लोगों की भारत जैसे देश की पहचान देने वाला कानून है। इस कानून से भारत में रह रहे मुस्लिम समाज के लोगों की नागरिकता पर किसी भी तरह से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इसलिए सबको मिलकर इस कानून का स्वागरत करना चाहिए और अन्य लोगों को भी इस कानून के प्रति जागरूक करना चाहिए।

 

 

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ