सार
अयोध्या राम मंदिर में राम लला के दर्शन के लिए रोजाना श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। फिलहाल रामलला के गर्भगृह से एक पक्षी का वीडियो वायरल हुआ है। पक्षी गर्भगृह का चक्कर लगा रहा है जबकि श्रद्धालुओं का कहना है गरुड़ देव रामलला के दर्शन को आए हैं।
वायरल डेस्क। सोशल मीडिया पर यूं तो रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसे देखकर लोग रोचक कमेंट्स करते हैं। कभी डांस वीडियो तो कभी कुछ अजीबोगरीब घटनाओं के वीडियो वायरल होते हैं। हांलाकि आज जिस वायरल वीडियो की बात हम कर रहे हैं वह आस्था से जुड़ा है। जी हां, सोशल मीडिया पर अयोध्या राम मंदिर के गर्भगृह में एक पक्षी का परिक्रमा करते वीडियो वायरल हुआ है।
रामलला के गर्भगृह में परिक्रमा करते दिखा पक्षी
अयोध्या में रामलला के गर्भगृह में एकदम ऊपर एक पक्षी परिक्रमा करते दिख रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि पक्षी लगातार गर्भगृह की दीवारों पर गोल-गोल परिक्रमा कर रहा है। गर्भगृह के स्तंभ पर भी बैठ जा रहा है। पक्षी का ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
पढ़ें अयोध्या में रामलला के दर्शन को गर्भगृह में पधारे 'बजरंगबली', देखें फिर क्या हुआ
सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं ने बताया गरुड़ देव
सोशल मीडिया पर गर्भगृह में चक्कर लगाता पक्षी अब लोगों की आस्था से जुड़ चुका है। वीडियो में गर्भगृह में उड़ते पक्षी के वीडियो पर श्रद्धालु उसे गरुड़ देव कहकर संबोधित कर रहे हैं। वीडियो में पक्षी जिसे बाज कहा जा रहा है वह काफी देर तक उड़ रहा था। बाज को भगाने की भी कोशिश की गई लेकिन वह जा ही नहीं रहा था। ऐसे में सुरक्षा बलों की टेंशन भी बढ़ गई थी कि कहीं इसमें कोई चिप लगाकर तो नहीं भेजा गया है। हालांकि रात होते ही बाज अपने आप चला गया।
लोगों ने बनाया था बाज का वीडियो
मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्दालुओं ने ही ये वीडियो बनाया था और सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो पर श्रद्धालु कमेंट्स भी कर रहे हैं। कोई पक्षी का गरुड़ देव कह रहा है तो कई जय श्रीराम के नारे लगा रहा है।
देखें वीडियो